JD Vance: अमेरिका के उपराष्ट्रपति JD Vance अपने पहले आधिकारिक भारत दौरे पर दिल्ली पहुंच चुके हैं. उनका ये दौरा 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलेगा. बता दें, इससे पहले वे इटली के दौरे पर थे. दिल्ली में उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और ट्रैफिक व्यवस्था में भी कई बड़े बदलाव किए गए हैं.
JD Vance सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. उसी दिन शाम 6:30 बजे उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात तय है, जो प्रधानमंत्री आवास पर होगी.
उपराष्ट्रपति की यात्रा के दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई अहम रूट्स पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने का फैसला किया है. ऐसे में आम लोगों से अपील की गई है कि वे ट्रैफिक अपडेट्स चेक करके ही बाहर निकलें और जहां तक हो सके,पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें.
अगर किसी की गाड़ी इन इलाकों में गलत तरीके से खड़ी पाई गई, तो उसे कालीबाड़ी मंदिर मार्ग स्थित ट्रैफिक पिट में ले जाया जाएगा. जो लोग 11 मूर्ति से RML अस्पताल की तरफ जा रहे हैं, वे धौला कुआं फ्लाईओवर से वंदे मातरम मार्ग फिर शंकर रोड, टाकलटोरा रोड, शेख मुजीब-उर-रहमान मार्ग के रास्ते जाएं. एयरपोर्ट और धौला कुआं फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले राव तुला राम मार्ग का इस्तेमाल करें.
डॉ. राजेंद्र प्रसाद मार्ग से जनपथ की ओर जाने वाले लोग रैसिना रोड से विंडसर प्लेस फिर अशोक रोड, सी-हेक्सागन के रास्ते जा सकते हैं.
जहां तक हो सके, मेट्रो या बस जैसे सार्वजनिक साधनों का उपयोग करें. रेलवे स्टेशन, ISBT, एयरपोर्ट जाने वाले यात्री पहले से समय निकालकर चलें. साथ में पुलिस की वेबसाइट या सोशल मीडिया पर ट्रैफिक अपडेट चेक करते रहें. JD Vance के इस दौरे में वे केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि जयपुर और आगरा का भी दौरा करेंगे. जयपुर वे मंगलवार को और आगरा बुधवार को जाएंगे. वे गुरुवार सुबह भारत से रवाना होंगे.