Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से झुलसते लोगों के लिए एक बार फिर राहत की खबर है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि शनिवार और रविवार को गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कई इलाकों में तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. शुक्रवार की शाम दिल्ली और उसके आसपास के कई हिस्सों में अचानक मौसम ने करवट ली. तेज हवाओं के बाद बारिश भी हुई. दिल्ली के बुराड़ी, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, करावल नगर जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इन इलाकों में तेज हवाओं के कारण कई पेड़ गिर गए जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई.
तापमान में दर्ज की गई गिरावट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान लगभग इसी स्तर पर रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह स्थिति सोमवार तक बनी रह सकती है.
22 अप्रैल को चलेंगी तेज हवाएं
22 अप्रैल को दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर तेज हवाएं चलने का अनुमान है. हालांकि, तापमान में कोई विशेष गिरावट नहीं आएगी. 22 अप्रैल तक मैक्सिमम टेम्परेचर 39 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेम्परेचल 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यह राहत स्थायी नहीं है. 23 अप्रैल के बाद तापमान एक बार फिर बढ़ने लगेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. इससे एक बार फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी के साथ बारिश
तेज बारिश और आंधी का असर सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहा. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी इसका गंभीर असर देखने को मिला. यहां तेज हवाओं के कारण बड़े-बड़े होर्डिंग गिर गए और दीवारें ढह गईं, जिससे कई लोगों की जान चली गई. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें, खुले में खड़े न हों और पेड़ों के नीचे शरण न लें. बिजली गिरने और तेज हवाओं के कारण जानमाल का नुकसान हो सकता है.