menu-icon
India Daily

Severe Heatwave Alert: दिल्ली में हीटवेव मचाएगी कहर, गर्मी के लू का होगा आंतक; IMD की चेतावनी

दिल्ली में फिर से हीटवेव का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार से शनिवार तक तापमान 41-43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. लोगों को सावधानी बरतने और बचाव के उपाय करने की सलाह दी गई है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
delhi weather update
Courtesy: social media

Delhi Weather Update: दिल्ली में गर्मी का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने 24 से 26 अप्रैल तक तापमान 41-43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है. इस दौरान हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है, जिसे 'येलो अलर्ट' के रूप में वर्गीकृत किया गया है. 

मंगलवार को दिल्ली का तापमान 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. बुधवार से तापमान फिर से बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

गर्मी से बचाव के उपाय

भारत मौसम विभाग के अनुसार, 'दिल्ली में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है. 24 से 26 अप्रैल के बीच तापमान 41-43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यह तापमान दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सामान्य से 2-4 डिग्री अधिक रहेगा.' मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 'गर्मी के इस मौसम में खासकर कमजोर लोगों जैसे बच्चों, बुजुर्गों और पुराने रोगों से ग्रस्त लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.' 

मौसम विभाग के अनुसार

मौसम विभाग ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे अत्यधिक गर्मी से बचने के लिए कुछ उपायों का पालन करें. 'गर्मी से बचने के लिए हल्के रंग के, ढीले और सूती कपड़े पहनें, सिर को ढकें, और चादर, टोपी या छाता का इस्तेमाल करें.' इसके अलावा, बाहर निकलते समय शरीर को अधिक गर्मी से बचाने के लिए सीधे सूर्य की रोशनी से बचना भी जरूरी है.

गर्मी में झुलसते दिल्ली वाले

दिल्ली में अप्रैल के पहले सप्ताह में भी 7 से 9 अप्रैल के बीच एक गर्मी की लहर देखी गई थी, जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर था. हालांकि, अब एक बार फिर गर्मी का प्रकोप बढ़ने वाला है, जिसके लिए दिल्लीवासियों को पूरी तरह से सतर्क रहने की आवश्यकता है.