Delhi NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में फिर मेहरबान हुए 'इंद्र देव', झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना
दिल्ली में शुक्रवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ले ली, जिसके बाद राजधानी में झमाझम बारिश हुई. बारिश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

x
Delhi Rain: दिल्ली में शुक्रवार की शाम अचानक मौसम ने करवट ले ली, जिसके बाद राजधानी में झमाझम बारिश हुई. बारिश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इस बारिश से दिल्लीवालों को तपती गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है.
इस दौरान कई इलाकों में गरज के साथ आंधी-तूफान की भी खबर है. दिल्ली के अशोक नगर से भी वीडियो सामने आया है जहां तेज बारिश हो रही है. अचानक आई बारिश के चलते रेहड़ी-पटरी वालों को काफी नुकसान हुआ. तेज हवाओं के चलते दुकान में लगे सामान भी अस्त-व्यस्त हो गए.