दिल्ली में गर्मी का कहर, 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा तापमान, उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
दिल्ली में गर्मी का प्रकोप, अयानगर में तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस

दिल्ली में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आज अयानगर, सफदरजंग, पालम और रिज इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि अयानगर में सबसे ज्यादा 40.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ. यह बढ़ती गर्मी दिल्ली के निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है.
उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्य में भारी बारिश की भविष्यवाणी को देखते हुए सभी जिला मजिस्ट्रेटों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में बिजली, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की संभावना है. इसके अलावा, देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर के कुछ इलाकों में बिजली, ओलावृष्टि और गरज के साथ तूफान आने की आशंका जताई गई है.
उत्तराखंड में तैयारियां तेज
उत्तराखंड में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलाधिकारियों से कहा है कि वे संभावित खतरों से निपटने के लिए अलर्ट रहें. खास तौर पर पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है.