दिल्ली में गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. आज अयानगर, सफदरजंग, पालम और रिज इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि अयानगर में सबसे ज्यादा 40.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ. यह बढ़ती गर्मी दिल्ली के निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है.
उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
The Uttarakhand State Disaster Management Authority has advised all the District Magistrates of the state to be cautious in view of the forecast of heavy rainfall in the state of Uttarakhand. There is a possibility of lightning, hailstorm and gusty winds in Uttarkashi, Chamoli,… pic.twitter.com/D6dIPOhZyw
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 9, 2025
दिल्ली में गर्मी का असर
अयानगर में 40.9 डिग्री सेल्सियस तापमान ने इस मौसम का सबसे गर्म दिन दर्ज किया. सफदरजंग, पालम और रिज में भी तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा. गर्म हवाओं और तेज धूप के कारण लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. IMD ने संकेत दिए हैं कि गर्मी का यह दौर अभी जारी रह सकता है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.
Ayanagar, Safdarjung, Palam and Ridge areas in Delhi recorded maximum temperatures above 40 degrees Celsius today. Ayanagar recorded a maximum of 40.9 degrees Celsius: IMD pic.twitter.com/qh6CjhS0HM
— ANI (@ANI) April 9, 2025
उत्तराखंड में तैयारियां तेज
उत्तराखंड में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलाधिकारियों से कहा है कि वे संभावित खतरों से निपटने के लिए अलर्ट रहें. खास तौर पर पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है.