Weather Update Today: दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है और इस बार सूरज अपनी तपिश से राजधानी को झुलसाने को तैयार है. मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इन दो दिनों में गर्म हवाएं चलने की पूरी संभावना है और तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है.
बृहस्पतिवार को था झुलसा देने वाली धूप
बता दें कि गुरुवार को दिनभर आसमान पूरी तरह साफ रहा और सूरज ने जमकर धूप बरसाई. दिल्ली का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री ज्यादा रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 20.0 डिग्री रहा, जो औसत से 2.7 डिग्री कम था. इस दौरान हवा में नमी का स्तर 60% से गिरकर 13% तक पहुंच गया.
शुक्रवार को भी राहत के आसार नहीं
वहीं मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को भी आसमान एकदम साफ रहेगा और तेज धूप के साथ गर्म हवाएं चलेंगी. हवाओं की रफ्तार 10 से 20 किमी प्रति घंटा तक रहने की संभावना है, जो कुछ समय के लिए 30 किमी प्रति घंटा भी हो सकती है. अनुमान है कि अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
इन इलाकों में रिकॉर्ड किया गया सबसे ज्यादा तापमान
देशभर में बढ़ी गर्मी की मार, हल्की बारिश से मिलेगी थोड़ी राहत
बताते चले कि उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी का असर तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तापमान लगातार चढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 'शनिवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट संभव है,' लेकिन ये राहत ज्यादा देर टिकने वाली नहीं है. 30 अप्रैल तक तापमान फिर से 38-40 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. फिलहाल देश के कई हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है.
प्रदूषण भी बना चिंता का कारण
इसके अलावा, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गुरुवार को 227 रिकॉर्ड किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. बुधवार को यह 224 था. एनसीआर के अन्य शहरों में भी स्थिति कुछ खास अलग नहीं है. विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दिनों में AQI में कोई बड़ा सुधार नहीं दिख रहा.