Delhi Airport Flight Delay: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) के मुख्य रनवे 28/10 को 8 अप्रैल से जुलाई के अंत तक बंद कर दिया गया है. वजह है इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) को CAT III-B स्तर पर अपग्रेड करना, ताकि सर्दियों में घने कोहरे या कम विजिबिलिटी की स्थिति में भी फ्लाइट लैंडिंग संभव हो सके. लेकिन इस काम के चलते अगले कुछ महीनों तक उड़ान संचालन में रुकावटें आ सकती हैं.
पूर्वी हवाएं बनीं परेशानी की जड़
बता दें कि जब पूर्वी दिशा से हवाएं चलती हैं, तब रनवे 11R को ही आगमन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है और रनवे 09 और 11L से ही विमान रवाना किए जाते हैं. ऐसे में सीमित रनवे विकल्पों के चलते देरी होना लगभग तय है. हालांकि जब पश्चिमी हवाएं चलती हैं, तो स्थिति थोड़ी बेहतर रहती है क्योंकि रनवे 27, 29L और 29R का एक साथ इस्तेमाल हो पाता है.
#6ETravelAdvisory: Runway upgradation is in progress at #DelhiAirport and the ongoing maintenance may lead to changes/ delays in the flight schedules. Be sure to check your flight status before heading to the airport (https://t.co/Eeah9sqNMb). Wishing you a pleasant journey! pic.twitter.com/YBTyZOUyUy
— IndiGo (@IndiGo6E) April 9, 2025
यात्रियों के लिए बड़ी चेतावनी
वहीं IGIA देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, ऐसे में एक भी उड़ान की देरी कई फ्लाइट शेड्यूल्स को प्रभावित कर सकती है. इंडिगो समेत कई एयरलाइन्स ने अपने यात्रियों को एडवाइजरी जारी करते हुए फ्लाइट स्टेटस पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है. इंडिगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ''आईजीआईए में रनवे अपग्रेडेशन का काम अभी चल रहा है और जुलाई तक जारी रहने की उम्मीद है. इस दौरान फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हो सकता है.''
DIAL की तैयारी और जवाब
दिल्ली एयरपोर्ट के ऑपरेटर DIAL ने भी बयान में कहा है, "हम हवाई अड्डे के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए जरूरी रनवे अपग्रेडेशन कर रहे हैं. यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं."
Attention to all Flyers!#PassengerAdvisory #DelhiAirport pic.twitter.com/laCk97wbOB
— Delhi Airport (@DelhiAirport) April 9, 2025
ILS अपग्रेड का मतलब क्या है?
बताते चले कि CAT III-B अपग्रेडेशन के बाद रनवे 28/10 दोनों ओर से घने कोहरे में लैंडिंग को सपोर्ट करेगा. DIAL के CEO विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा था, "द्वारका की तरफ रनवे 28 पर CAT III-B की सुविधा नहीं थी, अब अपग्रेडेशन के बाद दोनों छोर इसे सपोर्ट करेंगे."
क्या करें यात्री?
बहरहाल, जो भी यात्री दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने या वहां लैंड करने वाले हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे फ्लाइट स्टेटस की लगातार जांच करें और संभावित देरी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर चलें.