Delhi Weather Update: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन मौसम का बदला रंग, चली भरी धूल आंधी, रात 9 बजे तक IMD ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली में शुक्रवार को अचानक मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. यहां शाम अचानक तेज हवाओं और धूल भरी आंधी ने चारों तरफ अंधेरा कर दिया.

x
Delhi Weather Update: दिल्ली में शुक्रवार को अचानक मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. यहां शाम अचानक तेज हवाओं और धूल भरी आंधी ने चारों तरफ अंधेरा कर दिया. वीडियो में दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में आई आंधी-तूफान का नजारा देखा जा सकता है. मौसम विभाग ने दिल्ली में रात 9 बजे तक अंधी-तूफान का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
यहां तेज हवाओं की वजह से दिल्ली गेट के पास एक विशालकाय पेड़ गिर गया है, जिसकी चपेट में एक बाइक आ गई. बाइक के ऊपर पेड़ गिरने से बाइक चकनाचूर हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को सड़क पर से हटाकर किनारे करने का काम जारी है.