menu-icon
India Daily

Delhi Weather Update: दिल्ली वाले गर्मी से होंगे परेशान लेकिन लू से नहीं होंगे बेहाल, IMD ने दिया अगले सात दिनों के मौसम का अपडेट

दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली में अगले सात दिन तक लू नहीं चलेगी. मौसम विभाग ने ये जानकारी दी है. मौसम विभाग ने पहले लू का अलर्ट जारी किया था, लेकिन अब अगले सात दिनों के लिए गर्म हवाओं से राहत का ऐलान किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Delhi Weather Updates
Courtesy: X

Delhi Weather Update: राजधानी दिल्ली इस साल अप्रैल में ही भीषण गर्मी और तपिश का सामना कर रहा है. तापमान में तेजी से बढ़ोतरी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मई-जून की भीषण गर्मी का अंदाजा अप्रैल की तपिश से ही लगाया जा सकता है.

हालांकि, दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर है. मौसम विभाग ने पहले लू का अलर्ट जारी किया था, लेकिन अब अगले सात दिनों के लिए गर्म हवाओं से राहत का ऐलान किया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, “दिल्ली में पारा चढ़ेगा जरूर, लेकिन लू नहीं चलेगी.'

सात दिन तक लू से राहत

मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 16 से 21 अप्रैल, 2025 तक गर्म हवाएं नहीं चलेंगी. रात के तापमान में भी कोई असामान्य वृद्धि नहीं होगी. इससे पहले, IMD ने 16 से 18 अप्रैल तक लू की चेतावनी दी थी, लेकिन अब इस अलर्ट को वापस ले लिया गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान अधिकतम तापमान 37 से 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 

पहले थी हीट वेव की आशंका

स्काईमेट के मौसम वैज्ञानिकों ने पहले चेतावनी दी थी कि नोएडा-NCR में 6 से 8 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया. वैज्ञानिकों ने अगले 3-4 दिनों तक हीट वेव की संभावना जताई थी. हालांकि, अब स्थिति बदल गई है. मौसम विभाग ने स्पष्ट किया कि गर्मी तो बढ़ेगी, लेकिन गर्म हवाएं नहीं चलेंगी. 

गर्मी से परेशान दिल्लीवासी

भीषण गर्मी के कारण दिल्ली की सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम हो गई है. ज्यादातर चार-पहिया वाहन ही नजर आ रहे हैं. लोग घर से बाहर निकलने से पहले दो बार सोच रहे हैं. जो लोग बाहर हैं, वे शिकंजी, शरबत, और नारियल पानी जैसे ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. गर्मी की तीव्रता ने लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है.