Delhi Weather Update: कहीं धूल भरी आंधी तो कहीं जोरदार बारिश, 15 फ्लाइट्स के बदले गए रूट्स, दिल्ली में IMD का ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली में शुक्रवार 11 अप्रैल की शाम को मौसम ने अचानक करवट ले ली. धूल भरी आंधी और बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया. वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने की भी खबर आई.

Delhi Weather Update: दिल्ली में शुक्रवार 11 अप्रैल की शाम को मौसम ने अचानक करवट ले ली. दिल्ली के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और बारिश देखने को मिली.
आंधी के कारण कुछ जगहों पर नुकसान भी हुआ है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं मधुविहार में निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से एक की मौत हो गई है. वहीं 2 अन्य घायल हो गए हैं.
तापमान और बारिश का मापन
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में मयूर विहार मौसम केंद्र ने 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि प्रीतमपुरा में 1 मिलीमीटर बारिश हुई. सुबह 8:30 बजे दिल्ली में आर्द्रता 68 प्रतिशत थी. बारिश के बाद तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई. इससे पहले सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, और बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले तीन सालों में सबसे गर्म रात थी.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने पहले ही आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई थी. रेड अलर्ट जारी करते हुए विभाग ने अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी दी है. विभाग के अनुसार, "दिन के दौरान बारिश होने और आंधी आने का अनुमान व्यक्त किया था." दिल्लीवासियों को सलाह दी गई है कि वे तेज हवाओं और बारिश के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.