Delhi Weather Update: दिल्ली में शुक्रवार 11 अप्रैल की शाम को मौसम ने अचानक करवट ले ली. दिल्ली के कई इलाकों में धूल भरी आंधी और बारिश देखने को मिली.
आंधी के कारण कुछ जगहों पर नुकसान भी हुआ है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं मधुविहार में निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से एक की मौत हो गई है. वहीं 2 अन्य घायल हो गए हैं.
VIDEO | Here's what Addl. DCP East Vineet Kumar said on construction material falling on people from the roof of a house in Delhi's Chander Vihar area following a dust storm.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 11, 2025
"Around 7 pm, we received a call informing us about the collapse. Upon reaching the spot, we found that… pic.twitter.com/ZET6yoCBAe
15 फ्लाइट्स को किया गया डायवर्ट
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर 15 से अधिक उड़ानों के रूट्स को डायवर्ट किया गया. हवाईअड्डा परिचालक डायल ने एक्स पर 19:15 बजे एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली में खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभवित हुई है.'
#WATCH | Several parts of Delhi experience dust storm this evening. Visuals from Geeta Colony pic.twitter.com/89SY6EoEs2
— ANI (@ANI) April 11, 2025
आंधी और बारिश का प्रभाव
शुक्रवार शाम को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चली, जिससे सड़कों पर चलने वालों को खासी परेशानी हुई. तिलक ब्रिज के पास रेड लाइट पर बिजली का पोल गिर गया, जबकि कई जगहों पर पेड़ों की टहनियां टूटने से नीचे खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
#WATCH | Delhi: Several vehicles were damaged after a tree fell in the Sarai Rohilla area of Delhi.
— ANI (@ANI) April 11, 2025
The National Capital experienced dust storms earlier this evening after a sudden change in the weather. pic.twitter.com/96tE2EWM5o
तापमान और बारिश का मापन
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक पिछले 24 घंटों में मयूर विहार मौसम केंद्र ने 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि प्रीतमपुरा में 1 मिलीमीटर बारिश हुई. सुबह 8:30 बजे दिल्ली में आर्द्रता 68 प्रतिशत थी. बारिश के बाद तापमान में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई. इससे पहले सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, और बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले तीन सालों में सबसे गर्म रात थी.
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने पहले ही आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई थी. रेड अलर्ट जारी करते हुए विभाग ने अगले कुछ घंटों में तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी दी है. विभाग के अनुसार, "दिन के दौरान बारिश होने और आंधी आने का अनुमान व्यक्त किया था." दिल्लीवासियों को सलाह दी गई है कि वे तेज हवाओं और बारिश के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.