menu-icon
India Daily

राजधानी के छूटे पसीने, 2022 के बाद दिल्ली में पहली बार 43.5 डिग्री तापमान दर्ज

Delhi Weather: दिल्ली में टेम्प्रेचर बहुत बढ़ चुका है. 2022 के बाद से पहली बार दिल्ली में 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi Weather

Delhi Weather: दिल्ली में मैक्सिमम टेम्प्रेचर 42.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो पिछले तीन सालों में शहर में दर्ज किया गया सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पिछली बार इससे ज्यादा टेम्प्रेचर 2022 में देखा गया था, जब दिल्ली में 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. राजधानी में मिनिमम टेम्प्रेचर 20.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मौसमी औसत से 3.1 डिग्री कम है. 

ह्यूमिडिटी लेवल 35 प्रतिशत से 15 प्रतिशत के बीच उतार-चढ़ाव करता रहा. रविवार की बात करें तो IMD ने आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मैक्सिमम और मिनिमम टेम्प्रेचर क्रमशः 41 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.

ऐसे बदलेगा दिल्ली का मौसम:

दिल्ली में 27 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद है. 28 अप्रैल को आसमान ज्यादातर साफ रहेगा और तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. अगले दिन, 29 अप्रैल को आसमान साफ ​​रहेगा और 20 से 30 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

30 अप्रैल से 2 मई तक की बात करें तो इस दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 15 से 25 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने की उम्मीद है. लोगों को सलाह दी जाती है कि वो घर के अंदर रहें और हाइड्रेटेड रहें.

दिल्ली की एयर क्वालिटी खराब: 

रविवार सुबह राजधानी में एयर क्वालिटी खराब कैटेगरी में रही. सीपीसीबी के अनुसार, 27 अप्रैल को सुबह 7 बजे एक्यूआ) 215 दर्ज किया गया, जबकि एक दिन पहले इसी समय यह 254 था. दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई की स्थिति खराब हो गई है और ज्यादातर जगह खराब कैटेगरी में आ गए हैं. 26 अप्रैल को शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 247 रहा.