दिल्ली स्कूल में कब-कब मिलेगी बच्चों को छुट्टी? जारी हुआ साल का Holiday Calendar; देखें पूरी लिस्ट
दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने आधिकारिक तौर 2025-26 के लिए अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. चलिए इस साल की छुट्टियों की लिस्ट देखते हैं.

Delhi School Holiday Calendar 2025: दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने आधिकारिक तौर 2025-26 के लिए अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं के लिए स्कूल ब्रेक और छुट्टियों की महत्वपूर्ण डेट शामिल हैं. दिल्ली के सभी स्कूलों में नया सेशन 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होगा.
दिल्ली स्कूल अकादमिक कैलेंडर के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी की छुट्टियां 11 मई से 30 जून तक रहेंगी. हालांकि, स्कूल खुलने से पहले की तैयारियों के लिए 28 और 30 जून को शिक्षकों के लिए खुले रहेंगे. शरद ऋतु की छुट्टियां 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेंगी और सर्दियों की छुट्टियां 1 से 15 जनवरी तक होंगी.
इस शेड्यूल के अलावा, कैलेंडर में स्कूल परीक्षाओं और रिजल्ट घोषणाओं की डेट की रूपरेखा दी गई है. कक्षा 5, 7, 9 और 11 के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट 8 मई, 2025 को घोषित किए जाएंगे कक्षा 10 और 12 के लिए कॉमन प्री-बोर्ड स्कूल परीक्षा (CPSE) 15 से 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसके रिजल्ट 7 जनवरी, 2025 को घोषित किए जाएंगे. कक्षा 3 से 9 और कक्षा 11 के लिए सामान्य वार्षिक परीक्षाएं संभवतः 16 फरवरी से 21 मार्च, 2026 तक निर्धारित की गई हैं. कक्षा I से IV, VI और VII और कक्षा V, VIII, IX और XI के परिणामों की घोषणा 26 मार्च से 31 मार्च के बीच की जाएगी. चलिए देखते हैं छुट्टियों की लिस्ट
छुट्टी
Also Read
- Abir Gulaal Song Khudaya Ishq OUT: पाकिस्तानी एक्टर फवाद और वाणी कपूर की कैमिस्ट्री ने लुटी महफिल, अबीर गुलाल का पहला गाना हुआ रिलीज
- 'जेल चला जाऊंगा, वापस आ जाऊंगा', दिल्ली में सरेआम युवती को छुने के बाद शख्स ने दी धमकी, पीड़िता ने सुनाई आपबीती
- Assam Police Constable Answer Key: असम पुलिस कांस्टेबल की फाइनल आंसर की जारी, कैसे दर्ज करा पाएंगे आपत्ति?