menu-icon
India Daily

दिल्ली स्कूल में कब-कब मिलेगी बच्चों को छुट्टी? जारी हुआ साल का Holiday Calendar; देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने आधिकारिक तौर 2025-26 के लिए अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. चलिए इस साल की छुट्टियों की लिस्ट देखते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi School Holiday Calendar 2025
Courtesy: Social Media

Delhi School Holiday Calendar 2025: दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) ने आधिकारिक तौर 2025-26 के लिए अकादमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं के लिए स्कूल ब्रेक और छुट्टियों की महत्वपूर्ण डेट शामिल हैं.  दिल्ली के सभी स्कूलों में नया सेशन 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होगा. 

दिल्ली स्कूल अकादमिक कैलेंडर के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गर्मी की छुट्टियां 11 मई से 30 जून तक रहेंगी. हालांकि, स्कूल खुलने से पहले की तैयारियों के लिए 28 और 30 जून को शिक्षकों के लिए खुले रहेंगे. शरद ऋतु की छुट्टियां 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेंगी और सर्दियों की छुट्टियां 1 से 15 जनवरी तक होंगी. 

इस शेड्यूल के अलावा, कैलेंडर में स्कूल परीक्षाओं और रिजल्ट घोषणाओं की डेट की रूपरेखा दी गई है. कक्षा 5, 7, 9 और 11 के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा के रिजल्ट 8 मई, 2025 को घोषित किए जाएंगे कक्षा 10 और 12 के लिए कॉमन प्री-बोर्ड स्कूल परीक्षा (CPSE) 15 से 31 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी, जिसके रिजल्ट 7 जनवरी, 2025 को घोषित किए जाएंगे. कक्षा 3 से 9 और कक्षा 11 के लिए सामान्य वार्षिक परीक्षाएं संभवतः 16 फरवरी से 21 मार्च, 2026 तक निर्धारित की गई हैं. कक्षा I से IV, VI और VII और कक्षा V, VIII, IX और XI के परिणामों की घोषणा 26 मार्च से 31 मार्च के बीच की जाएगी. चलिए देखते हैं छुट्टियों की लिस्ट

छुट्टी तारीख
गणतंत्र दिवस January 26
महा शिवरात्रि February 26
होली March 14
ईद March 31
महावीर जयंती April 10
गुड फ्राइडे April 18
ईद-उल-जुहा (बकरीद) June 7
मुहर्रम July 6
स्वतंत्रता दिवस August 15
जनमाष्टमी August 16
ईद-ए-मिलाद September 5
गांधी जयंती October 2
दशहरा October 2
महर्षि वाल्मिकी जयंती October 7
दिवाली October 20
गुरु नानक जयंती November 5
क्रिसमस डे December 25