menu-icon
India Daily

फीस पर लगेगी लगाम! दिल्ली सरकार ने स्कूलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस

Delhi School Fees Hike: दिल्ली में स्कूलों की मनमानी अब ज्यादा दिन नहीं चल सकती है क्योंकि दिल्ली सरकार ने इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi schools

Delhi School Fees Hike: दिल्ली में स्कूलों को लेकर शिकायतें बढ़ती जा रही है. स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं जिसके चलते दिल्ली सरकार ने शहर भर के 600 से ज्यादा प्राइवेट स्कूलों का इंस्पेक्शन किया है. अधिकारियों ने बताया कि इंस्पेक्शन के बाद 10 से ज्यादा स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. शिक्षा निदेशालय (डीओई) के एक बयान के अनुसार, शिकायतों की जांच के लिए जिला स्तरीय समितियां बनाई गई हैं. 

इस पैनल की अध्यक्षता SDM करेंगे और इस पैनल में डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन, एकाउंट्स ऑफिसर एंड प्रिंसिपल ऑफ गवर्नमेंट स्कूल शामिल हैं. यह इंस्पेक्शन प्राइवेट स्कूलों पर किया जाना था जिनमें वो स्कूल भी शामिल थे जिनकी शिकायत DOE को मिली थी. 

स्कूलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस: 

डिपार्टमेंट ने कहा, "प्रोसेस जारी है." पैसा कमाने के लिए फीस बढ़ाने के लिए, जो भी स्कूल दोषी पाए गए हैं उन्हें दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम और नियम (डीएसईएआर), 1973 की धारा 24 (3) के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. जो मामले ज्यादा गंभीर हैं उनके लिए DOE ने कहा है कि वो स्कूल की मान्यता वापस लेने या स्कूल मैनेजमेंट को अपने हाथ में लेने जैसी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं. 

जांच में यह पता चला कि कई स्कूलों ने जरूरी फीस डिटेल्स और ऑडिट की गई फाइनेंशियल रिपोर्ट्स जमा नहीं की हैं, जो कि DSEAR की धारा 17(3) और 180(3) का उल्लंघन है. डिपार्टमेंट ने बताया कि ऐसे स्कूलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है.

डमी एडमिशन की भी की जा रही पहचान: 

डिपार्टमेंट ने कहा कि उसे प्राइवेट स्कूलों में डमी एडमिशन के बारे में शिकायतें मिली हैं. इंस्पेक्शन के दौरान बीस संस्थानों की पहचान की गई है जो डमी स्कूलों के तहत आते हैं और इन पर  डीएसईएआर, 1973 के तहत कार्रवाई की जा रही है.