Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में अब भीषण गर्मी का कहर दिखने लगा है. ऐसे में घर और ऑफिसों में अब एसी चलने लगे हैं. जहां सोमवार (7 अप्रैल) को अप्रैल के पहले हफ्ते में दिल्ली में लू की चेतावनी के बीच पहली बार कुछ जगहों पर तापमान 40 डिग्री को पार कर गया. ऐसे में तापमान में अचानक आ रहे बदलावों से लोग खुद को असहज महसूस कर रहे हैं. इधर, मौसम विभाग का कहना है कि, अगले तीन से चार दिनों तक राहत की कोई संभावना नहीं है और गर्मी और लू तेजी से बढ़ेगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार (7 अप्रैल) को इस मौसम का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया, सफदरजंग में पारा 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. बता दें कि, यह उछाल ऐसे समय में आया है जब अप्रैल हफ्ते की शुरुआत में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की थी. वहीं, पालम में तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो मौसमी औसत से चार डिग्री अधिक है.
IMD ने सोमवार और मंगलवार को जारी किया यलो अलर्ट
बता दें कि, दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार से बुधवार तक राजधानी के कुछ हिस्सों में लू चलने का अनुमान जताया है. ऐसे में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. रविवार को शहर के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. साथ ही शनिवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री रहा. सफदरजंग में इस मौसम का सबसे अधिक तापमान 3 अप्रैल को 39 डिग्री दर्ज किया गया था. हालांकि,इस बीच, दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है.
उत्तर और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में भी लू चलने की है संभावना
इस बीच आईएमडी का कहना है कि उत्तरी और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में भी लू चलने की संभावना है. जिसमें 7 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में भी 7 से 10 अप्रैल तक ऐसी ही स्थिति रहने की उम्मीद है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7 से 9 अप्रैल तक और मध्य प्रदेश में 8 से 10 अप्रैल तक लू चल सकती है. आने वाले दिनों में राजस्थान, गुजरात, ओडिशा और महाराष्ट्र के लगभग 21 शहरों में भी उच्च तापमान दर्ज होने की संभावना है.