Delhi Police Drug Racket: दिल्ली पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स तस्करी गैंग का पर्दाफाश किया है, जो अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-एनसीआर तक फैला हुआ था. इस गिरोह का एक सदस्य ऑनलाइन गेम PUBG के जरिए ड्रग्स सप्लायर से जुड़ता था.
पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' चलाकर अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और 1 किलो 667 ग्राम हेरोइन बरामद कीया है. इसके अलावा, लाखों रुपये और डिजिटल सबूत भी मिले हैं. गिरोह का नेटवर्क श्रीनगर से दिल्ली तक फैला था.
पुलिस ने फहीम फारूक को दिल्ली से गिरफ्तार किया, जिसने शाजिया पीर नाम की महिला के लिए काम करने की बात कबूल की. शाजिया ने फहीम को पंजाब में रहने वाले ड्रग्स सप्लायर 'हैरी' से मिलवाया था. पूछताछ में पता चला कि गिरोह अफगानिस्तान से पाकिस्तान और फिर जम्मू-कश्मीर के रास्ते दिल्ली तक ड्रग्स पहुंचाता था.
गिरोह का पंजाब कनेक्शन तब सामने आया जब पुलिस ने लुधियाना के परमिंदर सिंह उर्फ हैरी को गिरफ्तार किया. हैरी को मुरथल के एक ढाबे के सीसीटीवी फुटेज में फहीम को ड्रग्स देते हुए देखा गया था. पुलिस ने बैंक अधिकारी बनकर उसे गिरफ्तार किया.
हैरी ने सविंदर सिंह, रवि शेर सिंह और वरिंदर सिंह जैसे कई और लोगों के नाम भी बताए, जिन्हें बाद में अमृतसर और तरनतारन से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सविंदर सिंह को अमृतसर के पास एक दरगाह से पकड़ा, जहां पुलिसकर्मी किसान बनकर छिपे थे.
इसके अलावा, सरबजीत सिंह और वरिंदर सिंह उर्फ सोनू को भी गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने रवि शेर सिंह और मंजिंदर सिंह को अपना सप्लायर बताया. रवि और मंजिंदर को तरनतारन से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से भी हेरोइन बरामद हुई.
पुलिस ने इस गिरोह की 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की पांच संपत्तियों की भी पहचान की है, जिनकी आगे जांच की जाएगी. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के तार अफगानिस्तान, यूके और यूएसए तक जुड़े हुए हैं.