Delhi rain: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना, गर्मी से त्रस्त लोगों की लौटी मुस्कान
दिल्ली में गुरुवार को अचानक मौसम ने करवट ली, जिसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. अचानक हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया.

X
Delhi RAIN: दिल्ली में गुरुवार को अचानक मौसम ने करवट ली, जिसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. अचानक हुई बारिश से मौसम सुहावन हो गया. बीते कई दिनों से राजधानी के लोग गर्मी से बेहाल थे. तापमान 40 डिग्री तक जा रहा था. ऐसे में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है.
बारिश से पहले यहां तेज हवाओं के साथ धूल-भरी आंधी भी चली, जिसके बाद झमाझम बारिश ने लोगों को घर से निकलने के लिए मजबूर कर दिया. बड़ी संख्या में लोग कर्तव्य पथ पर मौसम का आनंद लेने के लिए इकट्ठा होने लगे.