Delhi IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) का टर्मिनल-1 (T1) आज, 15 अप्रैल से पूरी तरह चालू हो गया है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है. गौरतलब है कि जून 2024 में भारी बारिश के दौरान छत गिरने की घटना के बाद यह टर्मिनल नौ महीनों से बंद था.
टर्मिनल-1 के दोबारा संचालन की खबर आते ही सोशल मीडिया पर यात्रियों ने अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया साझा की. लोगों ने न केवल टर्मिनल की आधुनिक और खुली डिजाइन की सराहना की, बल्कि यात्रियों की सहज आवाजाही और भीड़ प्रबंधन को लेकर भी संतोष जताया.
हितांशु गांधी नामक एक यूजर ने ट्वीट किया, '@DelhiAirport पर बेहद गर्व महसूस हो रहा है. T2 से T1 की ट्रांजिशन बहुत ही स्मूद रही. सभी एजेंसियों, विशेषकर @CISFHQrs का सहयोग शानदार रहा. बहुत ही सीमलेस अनुभव.'
Extremely proud of @DelhiAirport
Very seamless transition from T2 to T1
Lots of cooperation by all agencies including @CISFHQrs
Super seamless
T1 doesn't feel crowded either! pic.twitter.com/PAu25wIFNU
— Hitanshu Gandhi (@free_rider) April 15, 2025
उनके द्वारा साझा की गई तस्वीरों में टर्मिनल-1 का नया इंटीरियर, उजला, आधुनिक और खुला नजर आता है, जहां यात्री सुरक्षा जांच प्रक्रिया से व्यवस्थित ढंग से गुजरते दिख रहे हैं. एयरपोर्ट पर भीड़ नियंत्रण, समन्वय और यात्री सुविधा की व्यवस्था साफ तौर पर नज़र आती है.
दिल्ली एयरपोर्ट के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से भी हितांशु गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी गई. उन्होंने लिखा, 'प्रिय हितांशु, आपके सराहनीय शब्दों के लिए धन्यवाद. हमें यह जानकर खुशी हुई कि दिल्ली एयरपोर्ट पर आपका अनुभव सीमलेस रहा.
यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना हमारा ध्येय है. आपकी प्रतिक्रिया हमें लगातार बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है.'
टर्मिनल-1 के दोबारा शुरू होने के साथ ही टर्मिनल-2 से संचालित होने वाली सभी उड़ानें अब T1 पर स्थानांतरित कर दी जाएंगी. इस बदलाव से टर्मिनल-2 की मरम्मत और आधुनिकीकरण का काम शुरू हो सकेगा, जिसकी प्रक्रिया लगभग तीन से चार महीने तक चलेगी.