menu-icon
India Daily

Delhi Mustafabad building collapse: 'सभी कमजोर इमारतों को...' मुस्तफाबाद में बिल्डिंग गिरने से हुई 11 मौतों पर भड़की CM रेखा गुप्ता

Delhi Mustafabad Building Collapse: दिल्ली के मुस्तफादबा में शनिवार की सुबह एक चार मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
HDFC Bank Q4 Result announced dividend of 22 rupees per share
Courtesy: Social Media

Delhi Mustafabad Building Collapse: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार की सुबह एक चार मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया. यह दर्दनाक हादसा करीब सुबह 3 बजे हुआ. अचानक इमारत भरभराकर गिर गई और कई लोग मलबे में दब गए. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो चुकी है.  इस बिल्डिंग के ढहने के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि जो अधिकारी नियमों का उल्लंघन करके कमजोर इमारतें बनवाने के जिम्मेदार पाए जाएंगे, उन्हें सख्त सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि शहर में ऐसी सभी इमारतों की पहचान की जानी चाहिए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए.

अधिकारियों पर भड़कीं सीएम रेखा गुप्ता

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है कि किस तरह सभी नियमों को ताक पर रखकर कमजोर इमारतें बनाई जा रही हैं. ऐसे निर्माण में जो अधिकारी दोषी हैं, उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए. जो ठेकेदार या बिल्डर इसमें शामिल हैं, उन्हें भी सख्त सजा मिलनी चाहिए. पूरे शहर में ऐसी सभी इमारतों की पहचान की जानी चाहिए और उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. यह हम सभी के लिए बहुत दुखद है कि ऐसे हादसों की वजह से लोगों की जान जा रही है."

मुस्तफाबाद की संकरी गलियों की वजह से राहत कार्य में परेशानी आ रही है. भारी मशीनरी को मौके तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद बचाव टीमें बिना रुके काम कर रही हैं.

जांच के आदेश

इस दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इमारत के ढहने की वजह क्या थी. क्या निर्माण में कोई खामी थी या कोई और लापरवाही हुई थी.