menu-icon
India Daily

IGI Airport पर ड्रग्स तस्करी नाकाम, करोड़ों की कोकीन के साथ 23 साल का युवक गिरफ्तार; NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक 23 वर्षीय युवक को 3.32 किलोग्राम कोकीन के साथ पकड़ा गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 46.44 करोड़ रुपये आंकी गई है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
cocaine bust at igi airport
Courtesy: social media

Cocaine Bust At IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर बुधवार को नारकोटिक्स और कस्टम विभाग ने ड्रग तस्करी की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए एक 23 वर्षीय भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के बैग से 3.32 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹46.44 करोड़ आंकी गई है.  

जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक एंटेबे (यूगांडा) से शारजाह होते हुए दिल्ली पहुंचा था. कस्टम विभाग को उसके बारे में पहले से पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी. इसी आधार पर उसे हवाई अड्डे पर रोका गया और उसकी तलाशी ली गई.

एक्स-रे स्कैनिंग

जब उसके बैग को एक्स-रे मशीन से स्कैन किया गया तो अधिकारियों को बैग के किनारों में कुछ संदिग्ध छिपा होने का अंदेशा हुआ. जांच को आगे बढ़ाते हुए बैग को खोलकर गहराई से जांच की गई.

सफेद पाउडर के 6 पैकेट मिले

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, 'ट्रॉली बैग के चारों ओर छुपाकर रखे गए छह पैकेट मिले, जिनमें सफेद पाउडर भरा हुआ था.' इन पैकेटों को तुरंत जब्त कर NDPS फील्ड टेस्ट किट से जांच की गई, जिसमें यह पुष्टि हुई कि यह पाउडर कोकीन है.

NDPS  के तहत कार्रवाई शुरू

कोकीन की बरामदगी के बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज एक्ट (NDPS Act) और कस्टम एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, यह जांच अभी शुरुआती चरण में है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या आरोपी किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा है.