Cocaine Bust At IGI Airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर बुधवार को नारकोटिक्स और कस्टम विभाग ने ड्रग तस्करी की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए एक 23 वर्षीय भारतीय युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के बैग से 3.32 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹46.44 करोड़ आंकी गई है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी युवक एंटेबे (यूगांडा) से शारजाह होते हुए दिल्ली पहुंचा था. कस्टम विभाग को उसके बारे में पहले से पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी. इसी आधार पर उसे हवाई अड्डे पर रोका गया और उसकी तलाशी ली गई.
जब उसके बैग को एक्स-रे मशीन से स्कैन किया गया तो अधिकारियों को बैग के किनारों में कुछ संदिग्ध छिपा होने का अंदेशा हुआ. जांच को आगे बढ़ाते हुए बैग को खोलकर गहराई से जांच की गई.
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया, 'ट्रॉली बैग के चारों ओर छुपाकर रखे गए छह पैकेट मिले, जिनमें सफेद पाउडर भरा हुआ था.' इन पैकेटों को तुरंत जब्त कर NDPS फील्ड टेस्ट किट से जांच की गई, जिसमें यह पुष्टि हुई कि यह पाउडर कोकीन है.
कोकीन की बरामदगी के बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज एक्ट (NDPS Act) और कस्टम एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, यह जांच अभी शुरुआती चरण में है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या आरोपी किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का हिस्सा है.