Wall Collapse In Chandan Vihar: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को धूल भरी आंधी चली और तेज हवाओं के कारण दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक अधिकारी के मुताबिक, मधु विहार थाना इलाके के चंदर विहार इलाके में मकान की दीवार गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई और तीन घायल हो गए थे. आज इस हादसे से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
वायरल CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे राहगीर चलते हुए जा रहा था और अचानक से उसके ऊपर दीवार गिर जाती है. दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. वीडियो देखकर हर कोई दंग रह गया है और कोई भी जिंदगी का भरोसा नहीं कर रहा है.
तेज धूल भरी आंधी के दौरान दिल्ली के मधु विहार इलाके में निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई।#DelhiNCR #DelhiDustStorm #MadhuVihar #AI #JallianwalaBagh #Weather #viral #CCTV pic.twitter.com/jCGqku2jnq
— Sanjeev (@sun4shiva) April 13, 2025
CCTV के यह साफ दिख रहा है कि जो लोग घायलों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं वे भी घायल हो गए हैं. दरअसल, दीवार गिरने के 2 मिनट बाद फिर से दीवार गिर जाती है. हालांकि, घायलों को लोगों के द्वारा अस्पताल भेज दिया गया.
बता दें, शुक्रवार शाम को दिल्ली-NCR में अचानक तेज आंधी और हवा चली, जिससे कई इलाकों में परेशानियां खड़ी हो गईं और हादसे भी हुए. मधु विहार में 6 मंजिला इमारत की दीवार गिर गई, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. वहीं, सराय रोहिल्ला में तेज हवा से पेड़ गिर गया, जिससे एक कार उसके नीचे दब गई. कार को काफी नुकसान हुआ.
द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा साइनेज (बोर्ड) उड़कर एक कार पर गिर गया, जिसमें 2 लोग घायल हो गए. दिल्ली में इस बार मौसम बदलता रहता है. अप्रैल में ही मई-जून जैसी गर्मी पड़ रही है और ऊपर से बेमौसम बारिश और आंधी भी आ रही है.