आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की सगाई संभव जैन के साथ 17 अप्रैल 2025 को दिल्ली के शांग्री-ला होटल में संपन्न हुई. वहीं आज यानी 18 अप्रैल को दिल्ली के कपूरथला हाउस में दोनों की शादी हो रही है. शादी समारोह में केजरीवाल और उनके परिवार के बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए हैं. शादी समारोह में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी शिरकत की.
जमकर थिरके मान
हर्षिता की शादी में मान ने चार चांद लगा दिए. मान अपनी पत्नी के साथ जमकर थिरके. यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी पत्नी सुनीता संग फिल्म पुष्पा 2 के गाने "अंगारों के अंबर सा" पर जमकर ठुमके लगाए. दोनों का अपनी-अपनी पत्नियों के साथ डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है.
अपनी बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी में पत्नी संग जमकर थिरके केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी पत्नी संग लगाए ठुमके@ArvindKejriwal @BhagwantMann @AamAadmiParty @AAPDelhi pic.twitter.com/tHmKfGwlbS
— sagar bhardwaj (@sagarjimmc) April 18, 2025
सादगी और उत्साह से भरा समारोह
हर्षिता और संभव की सगाई और संगीत समारोह बेहद निजी और सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया. इस समारोह में केवल करीबी परिवार और मित्र शामिल थे. सगाई की रस्मों के साथ-साथ संगीत ने आयोजन में उत्साह का रंग भरा. केजरीवाल परिवार की सादगी और जमीन से जुड़ाव इस समारोह में स्पष्ट झलका.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal की बेटी की शादी में पंजाब के मुख्यमंत्री @BhagwantMann का भांगड़ा!!!#bhagwantmaan #Dance #bhangda #Kejriwal pic.twitter.com/2FN4zf2eoD
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) April 18, 2025
कौन हैं संभव जैन?
संभव जैन एक निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं. उनकी पेशेवर प्रोफाइल उनकी मेहनत और समर्पण को दर्शाती है. संभव का व्यक्तित्व और करियर उनकी आधुनिक सोच और पारंपरिक मूल्यों के मेल को उजागर करता है. हर्षिता, जो स्वयं IIT दिल्ली की स्नातक हैं, और संभव की जोड़ी को उनके प्रगतिशील दृष्टिकोण के लिए सराहा जा रहा है.
परिवार और मेहमानों का उत्साह
समारोह में अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल ने सादे परिधानों में हिस्सा लिया, जो उनके व्यक्तित्व की सादगी को दर्शाता है. भगवंत मान का नृत्य इस आयोजन का एक आकर्षण रहा. वीडियो में सभी मेहमानों का उत्साह और खुशी साफ दिखाई दी.