menu-icon
India Daily

‘S*** Show…” फ्लाइट डायवर्ट होने के बाद उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली एयरपोर्ट पर निकाली भड़ास

Omar Abdullah Blasts Delhi Airport: उमर अब्दुल्ला ने एक्स पोस्ट के जरिए अपनी भड़ास दिल्ली एयरपोर्ट पर निकाली है. चलिए जानते हैं उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Omar Abdullah Blasts Delhi Airport
Courtesy: X (Twitter)

Omar Abdullah Blasts Delhi Airport: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर जमकर भड़ास निकाली. अब्दुल्ला के भड़ास निकालने का कारण उनकी दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट करना था. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी भड़ास निकाली. इस कारण अब्दुल्ला जयपुर एयरपोर्ट पर फंसे रहे.

जयपुर एयरपोर्ट पर फंसे अब्दुल्ला ने देर रात 1 बजे अपनी सेल्फी शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत ज्यादा गंदगी है. उन्होंने बताया कि उन्हें जम्मू से निकलने के करीब 3 घंटे के बाद उन्हें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। इसी के चलते रात 1 बजे एयरपोर्ट की सीढ़ियों पर बितानी पड़ रही है. साथ ही कहा कि उन्हें पता कि वो यहां से किस समय निकलेंगे.

श्रीनगर एयरपोर्ट पर 6 उड़ाने रद्द:

शनिवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पर 6 उड़ानें रद्द कर दी गईं. खराब मौसम के चलते घाटी से आने-जाने वाले एयर ट्रैफिक में बाधा आई. जम्मू एयरपोर्ट पर कई यात्रियों को अफरा-तफरी का सामना करना पड़ा जिसके चलते कई उड़ानों में देरी हुई और कई उड़ानें रद्द की गई हैं. इसकी वजह से सैकड़ों लोग यहां फंसे रह गए जिससे कई कनेक्टिंग उड़ानें भी प्रभावित हुईं.

जम्मू एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों ने अपनी परेशानी शेयर की. इसके बाद इंडिगो ने एक्स पर लिखा कि उनकी टीमें स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और मौसम ठीक होते ही ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा. पिछले 24 घंटों में घाटी के कई हिस्सों में बारिश हुई, जबकि कुछ इलाकों में ओलावृष्टि हुई, जिससे फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ है.