Delhi Mayor Election 2025: दिल्ली नगर निगम (MCD) में 25 अप्रैल को होने वाले मेयर चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए ऐलान किया है कि वह इस बार कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारेगी. पार्टी ने इसका कारण एमसीडी में पर्याप्त संख्या बल न होना बताया है.
नामांकन की डेडलाइन पर बड़ा ऐलान
बता दें कि सोमवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी और आप ने आखिरी वक्त में यह फैसला सुनाया. पार्टी की तरफ से कहा गया, ''हम वर्तमान स्थिति में मेयर पद के लिए उम्मीदवार नहीं उतार रहे हैं क्योंकि हमारे पास बहुमत का आंकड़ा नहीं है.''
MCD मेयर चुनाव में AAP इस बार नहीं उतारेगी अपना उम्मीदवार
— AAP (@AamAadmiParty) April 21, 2025
BJP ने पहले भी MCD का चुनाव रुकवा दिया था। परिसीमन के दौरान वार्डों को इधर-उधर किया गया
परिसीमन के दौरान जबरदस्त गड़बड़ी और भ्रष्टाचार किया गया। इसके बावजूद BJP चुनाव हारी और AAP की सरकार बनी
इसके बाद भी… pic.twitter.com/RQzIzk9OE2
एमसीडी में कौन कितने पानी में?
250 सीटों वाले दिल्ली नगर निगम का ताजा समीकरण इस प्रकार है-
भले ही आप के पास सबसे ज्यादा सीटें हों, लेकिन बहुमत के जादुई आंकड़े (126) से पार्टी एक कदम पीछे रह गई है, जबकि भाजपा लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रही है.
भाजपा के लिए सुनहरा मौका
बताते चले कि आप के हटने से भाजपा को सीधे तौर पर फायदा मिल सकता है. पार्टी के लिए यह एमसीडी पर सीधा नियंत्रण पाने का रास्ता खोलता है, जो केंद्र और दिल्ली सरकार के साथ ट्रिपल इंजन सरकार की परिकल्पना को मजबूत करता है.
स्थायी समिति में भाजपा का जलवा
हाल ही में हुए स्थायी समिति और वार्ड चुनावों में भाजपा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इन नतीजों ने दिखा दिया है कि भाजपा ने MCD में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और उसकी रणनीति काम कर रही है.
राजनीतिक संकेत क्या हैं?
इसके अलावा, आप के फैसले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. एक तरफ भाजपा को खुला मैदान मिल रहा है, वहीं आप की बैकफुट रणनीति कई सवाल खड़े कर रही है.