menu-icon
India Daily

साउथ दिल्ली के पॉश इलाके में महिला का शव पंखे से लटका मिला, परिजनों ने लगाए घरेलू हिंसा के आरोप; वजह कर देगी हैरान

दिल्ली के वसंत कुंज में 27 वर्षीय महिला अपने घर में मृत पाई गई. परिवार ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Delhi Woman Found Hanging
Courtesy: soical media

Delhi Woman Found Hanging: दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके वसंत कुंज में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक 27 वर्षीय महिला अपने घर के अंदर पंखे से लटकी हुई मृत पाई गई. इस घटना के बाद इलाके में शोक और हड़कंप का माहौल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक महिला की पहचान अभी पूरी तरह से सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार वह मध्य प्रदेश के कटनी जिले की रहने वाली थी. पुलिस को इस घटना की सूचना 28 अप्रैल को एक पीसीआर कॉल के माध्यम से मिली, जिसमें वसंत कुंज दक्षिण पुलिस स्टेशन को एक संदिग्ध आत्महत्या की जानकारी दी गई थी.

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना प्रभारी (SHO) अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने महिला को फंदे से लटका हुआ पाया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के लिए एक अपराध दल को भी बुलाया गया. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मंगलवार को इस मामले में एक नया मोड़ आया, जब मध्य प्रदेश से महिला का परिवार दिल्ली पहुंचा. परिवार के सदस्यों ने महिला की मौत को संदिग्ध बताते हुए उसके साथ घरेलू हिंसा किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि महिला को उसके ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था.

बाथरूम में लगाई फांसी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, 'परिवार के बयानों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 80 (2) और 85 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. हम सभी पहलुओं से मामले की गहन जांच कर रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.'

यह ध्यान देने योग्य है कि वसंत कुंज इलाके में हाल के दिनों में इस तरह की यह दूसरी दुखद घटना है. करीब 10 दिन पहले इसी इलाके में एक नाबालिग घरेलू सहायिका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम में फांसी पर लटका मिला था.

एजेंसी के अनुसार

जब लड़की काफी देर तक दिखाई नहीं दी, तो बाथरूम का दरवाजा खोला गया, जहां उसकी लाश मिली. मृतक लड़की उत्तर प्रदेश के रायबरेली की रहने वाली थी और वह पिछले डेढ़ महीने से दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक परिवार में घरेलू कामगार के रूप में काम कर रही थी. इन दो घटनाओं ने इलाके में सुरक्षा और महिलाओं के प्रति अपराधों को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं.