Raipur Murder Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक अजीब मामला सामने आया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, एक सनकी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार, बेटे ने अपनी मां से कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये मांगे थे. मां ने बेटे को पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद बेटे ने गुस्से में मां पर हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
पुलिस ने बताया कि इस घटना में महिला की मौत हो गई. वहीं, इस दौरान आरोपी की पत्नी ने मां को बचाने की कोशिश की. तभी उस व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर भी हमला कर दिया, हालांकि महिला की जान बच गई है. लेकिन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यह घटना उरला थाना क्षेत्र का है. आरोपी प्रदीप देवांगन अपने परिवार के साथ नागेश्वर नगर में रहता है. आरोपी की मां और पीड़िता गणेशी देवांगन की उम्र 70 साल थी. उनके 45 साल के बेटे ने उनसे 200 रुपये कुत्ता खरीदने के लिए मांगे थे. पैसा न होने की वजह से उन्होंने देने से मना कर दिया. जिसके बाद आरोपी गुस्से में आकर अपनी मां पर हथौड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हालांकि, इस दौरान आरोपी की पत्नी रामेश्वरी देवांगन ने अपने पति को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी इतने गुस्से में था कि उसने अपनी पत्नी पर भी हमला कर दिया.
इस पूरी घटना के दौरान आरोपी का 15 वर्षीय बेटा भी मौजूद था. उसने जब घर में विवाद को बढ़ते हुए देखा, तो दौड़कर आसपास के लोगों को बुलाया. जिसके बाद लोगों ने घायल मां को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, पत्नी का इलाज अब भी जारी है, डॉक्टरों द्वारा उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है. वहीं, आरोपी प्रदीप देवांगन मौके से फरार हो गया है. पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं थी. वह एक सनकी स्वभाव का इंसान था.