menu-icon
India Daily

Heatwave In Chattisgarh: छत्तीसगढ़ में हीट वेव का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें किस जिले में बढ़ेगी तापमान?

छत्तीसगढ़ में मौसम गर्म और शुष्क बना हुआ है, बस्तर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है. बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में अगले दो दिनों तक हीट वेव जैसी स्थिति रहेगी, अगले 3 दिनों तक भीषण गर्मी जारी रहेगी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
heatwave in chattisgarh
Courtesy: social media

Chattisgarh Weather Update: इन दिनों छत्तीसगढ़ में मौसम काफी गर्म बना हुआ है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में ड्राई मौसम देखने को मिल रहा है, जबकि कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा के छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होने का अनुमान जताया है. विशेष रूप से मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में तेज गर्मी और ग्रीष्म लहर का खतरा बना हुआ है, जबकि बस्तर संभाग में आंशिक राहत के संकेत मिल रहे हैं.  

मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जो छत्तीसगढ़ के मौसम को प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा, पूर्वी बिहार के पास एक चक्रीय परिसंचरण बना है. इससे बस्तर इलाके में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. एक द्रोणिका रेखा भी उत्तर छत्तीसगढ़ से मन्नार की खाड़ी तक फैली है.

प्रदेश में मौसम कैसा रहेगा?

24 अप्रैल को प्रदेश में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की उम्मीद है, हालांकि बस्तर संभाग के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. अगले तीन दिनों तक तापमान लगभग स्थिर रहेगा. मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, वहीं बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के जिलों में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति बनी रह सकती है. इन जिलों में अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी का असर जारी रहेगा.

बस्तर में हल्की बारिश के संकेत

पिछले 24 घंटों में बस्तर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जबकि अन्य हिस्से सूखे रहे. बिलासपुर में सबसे अधिक तापमान 43.8°C और अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 20.7°C रहा. रायपुर में आज आसमान साफ रहेगा और तापमान 44°C और 28°C के बीच रहने की संभावना है. नांगुर में 4 सेमी बारिश दर्ज की गई.