Raipur Weather Update: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इस साल की गर्मी ने पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. मंगलवार को यहां का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले 10 वर्षों का सबसे ऊंचा तापमान है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बुधवार को यह तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इससे पहले, 2017 और 2019 में भी पारा 44.2 डिग्री तक पहुंचा था. इस भीषण गर्मी से लोग हलाकान हो गए हैं और पूरे दिन गर्म हवा चलती रही.
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है. इनमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार और मुंगेली जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं. राज्य शासन ने इस संबंध में राहत आयुक्त को पत्र भेजकर जरूरी कदम उठाने की सिफारिश की है. 25 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी.
तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक होने पर सीवियर लू माना जाता है. रात का तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो गर्मी की गंभीरता को दर्शाता है. स्थिति चिंताजनक है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वे इस दौरान अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें और घर पर रहकर रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लें.
मौसम विभाग ने लू के प्रभाव वाले जिन 12 जिलों का अलर्ट जारी किया है, उनमें बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, मुंगेली, खैरागढ़, कांकेर, राजनांदगांव, बेमेतरा और बलौदाबाजार शामिल हैं. इन जिलों में अगले दो दिनों तक लू के थपेड़े चल सकते हैं.