Raipur News: रायपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 6 लड़कियां एक युवती के साथ बेरहमी से मारपीट करती नजर आ रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि इन लड़कियों ने पहले युवती को सोफे पर धकेल दिया और फिर एक के बाद एक थप्पड़ जड़ दिए. इस दौरान सभी लड़कियों ने जमकर गाली-गलौच भी की, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया.
पीड़िता, जिसका नाम रहनुमा है, ने इस घटना के बाद रायपुर के स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है. रहनुमा ने पुलिस को बताया कि हमलावर लड़कियां उसकी दोस्त हैं और वह उन्हें पिछले 4 सालों से जानती है. उसने कहा, "झगड़े के दौरान इन लड़कियों ने मेरा आईफोन जमीन पर पटक कर तोड़ दिया." रहनुमा ने यह भी आरोप लगाया कि इस घटना के बाद उसके घर से 5 सोने की अंगूठियां, एक गोल्ड चेन और लगभग 30 हजार रुपये नकद गायब हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वारदात क्यों हुई.
#रायपुर में बॉयफ्रेंड के लिए 6 लड़कियो ने 1 युवती को जमकर पीटा. pic.twitter.com/swGeZALJND
— GARIMA SINGH (@azad_garima) April 7, 2025
क्या है इस घटना का कारण?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रहनुमा ने बताया कि इस हमले के पीछे का कारण बॉयफ्रेंड से जुड़ा विवाद हो सकता है. हालांकि, इस मामले की पूरी सच्चाई अभी सामने नहीं आई है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके.
बाथरूम से घसीटकर की मारपीट
रहनुमा पिछले 7 सालों से रायपुर में रह रही है और वहां फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है. वह भावना नगर में किराए के मकान में रहती है. उसकी हमलावर लड़कियों से 4 साल पुरानी दोस्ती थी. 3 अप्रैल को इन लड़कियों ने रहनुमा को फोन कर घर बुलाया. उस दौरान रहनुमा नहाने के लिए बाथरूम में गई थी. तभी दरवाजे की घंटी बजी और उसकी रूममेट ने दरवाजा खोला. इसके बाद सभी लड़कियां घर में घुस आईं और लात मारकर बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया. फिर उन्होंने रहनुमा को बाहर घसीटा और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. रायपुर पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही सभी दोषियों को पकड़ने का दावा कर रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है और सभी इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.