IPL 2025

कोरबा में दो बच्चों की मां को चढ़ा प्यार का खुमार, पत्नी को गुलछर्रे उड़ाते देख पति बोला- 'क्या मैं प्रताड़ित करता हूं?'

कोरबा में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां दो बच्चों की मां को दो बच्चों के पिता से प्यार हो गया, दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया पर हुई और अब शादी की बात चल रही है.

Imran Khan claims
pinterest

Korba Wife Affair With Married Man: कोरबा में एक दिलचस्प और अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें दो बच्चों की मां को एक दूसरे बच्चे के पिता से प्यार हो गया. यह प्यार सोशल मीडिया पर दोस्ती से शुरू हुआ था, जो अब शादी तक पहुँच चुका है. इस मामले ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है और दोनों परिवारों के बीच का तनाव बढ़ गया है.

महिला, जो दो बच्चों की मां है, अपने पति और बच्चों को छोड़कर अपने आशिक के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है. युवती का पति इस घटनाक्रम से बहुत परेशान है और उसने इस मामले में पुलिस से मदद मांगी. वह मानिकपुर चौकी गया और अपनी पत्नी की शिकायत दर्ज कराई. चौकी में भी युवती और उसके आशिक दोनों अपने-अपने निर्णय पर अड़े रहे और शादी करने के लिए जीद करते रहे. पति ने कई बार हाथ-पांव जोड़कर यह समझाने की कोशिश की, लेकिन युवती और उसके आशिक के फैसले में कोई बदलाव नहीं आया.

युवती का आशिक भी दो बच्चों का पिता

युवती के आशिक की भी अपनी पत्नी और दो बच्चे हैं. हालांकि, वह भी अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार है और अपनी प्रेमिका के साथ एक नया जीवन शुरू करना चाहता है. इस तरह दोनों परिवारों के टूटने का खतरा मंडरा रहा है.

पति ने पूछा, 'क्या मैं प्रताड़ित करता हूं?'

जब युवती से उसके पति ने पूछा कि क्या वह उससे मारपीट करता है या उसे मानसिक या शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है, तो युवती ने इसका जवाब नकारात्मक में दिया. फिर भी वह अपनी जिद पर अड़ी रही कि वह दूसरे युवक से प्यार करती है और उससे शादी करेगी.

पुलिस ने की कार्यवाही

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि युवती के पति द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस ने 155 की कार्यवाही की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, युवती का नाम जिल्गा बरपाली क्षेत्र से है, और उसने कोरबा में एक युवक से शादी की थी. शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हुए थे, और उनका परिवार सुखपूर्वक जीवन बिता रहा था.

India Daily