menu-icon
India Daily

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का प्रकोप, कई जिलों में लू का अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग ने 11 जिलों में लू का अलर्ट जारी कर दिया है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Chhattisgarh Weather
Courtesy: Pinterest

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग ने 11 जिलों में लू का अलर्ट जारी कर दिया है. लोगों की सेहत का ख्याल रखते हुए राज्य सरकार ने धूप से बचने की सलाह दी है. तपती गर्मी के कारण 25 अप्रैल से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर सहित कई जिलों में भीषण गर्मी और लू चलने की आशंका जताई जा रही है. शुक्रवार के दिन सबसे ज्यादा गर्मी  दुर्ग और बिलासपुर में हुई. दुर्ग में तापमान 44 डिग्री और बिलासपुर में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

लू का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी कर दिया है. इन जिलों में दुर्ग, बिलासपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कबीरधाम, मुंगेली, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ शामिल है. मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. 

रायपुर में तापमान

राजधानी रायपुर में इस समय भीषण गर्मी महसूस की जा रही है. आज का तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और तेज धूप के कारण लोगों को बाहर निकलने में काफी कठिनाई हो रही है. गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. दोपहर के समय सड़कों पर ट्रैफिक कम हो गया है, क्योंकि लोग गर्मी से बचने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं, रात में भी गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है, रात का तापमान 29 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया.

बिलासपुर में  गर्मी का कहर

बिलासपुर में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. यहां दिन का तापमान 43.7 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा है. रात का तापमान 25.4 डिग्री रहा. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी गर्मी ने अपना असर दिखाया, यहां अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री तक दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री था.