menu-icon
India Daily

Maoist Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता, मुठभेड़ में दो मोस्ट वांटेड नक्सली ढेर

Maoist Encounter: सुरक्षा बलों ने कोंडागांव-नारायणपुर के जंगलों में मुठभेड़ के दौरान दो प्रमुख माओवादी हलदर और रामे को ढेर कर दिया. यह कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर की गई.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Maoist Encounter
Courtesy: Social Media

Maoist Encounter In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर स्थित किलाम-बरगुम के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मंगलवार देर रात हुई मुठभेड़ में दो वांछित माओवादी मारे गए. इन पर कुल मिलाकर 13 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

बता दें कि मारे गए माओवादियों की पहचान डिवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM) हलदर और एरिया कमेटी मेंबर (ACM) रामे के रूप में हुई है. हलदर पर 8 लाख और रामे पर 5 लाख रुपये का इनाम था. दोनों माओवादी लंबे समय से इस क्षेत्र में हिंसक घटनाओं में सक्रिय थे.

AK-47 राइफल, विस्फोटक और माओवादी दस्तावेज जब्त

वहीं मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, कई अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और माओवादी दस्तावेज बरामद किए गए. ये सामान माओवादियों के नेटवर्क और योजनाओं का खुलासा करने में अहम साबित हो सकते हैं.

माओवादी नेटवर्क को तगड़ा झटका

इसको लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ''इन दोनों शीर्ष माओवादियों की मौत से पूर्वी बस्तर डिवीजन में माओवादी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. ये कई बड़ी वारदातों के मास्टरमाइंड थे और इनका खात्मा सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता है.''

जारी है जंगल में सर्च ऑपरेशन

घटना के बाद कोंडागांव DRG और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने मंगलवार से तलाशी अभियान शुरू किया था, जो बुधवार को भी जारी है. पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद और जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.