menu-icon
India Daily

Husband killed his 10th wife: 10वीं पत्नी को पति ने उतारा मौत के घाट, किस बात से नाराज होकर हैवानियत को दिया अंजाम?

Husband Killed His 10th Wife: छत्तीसगढ़ से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी 10वीं पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अपने भतीजे की शादी से एक साड़ी, चावल और एक बोतल तेल चोरी कर जंगल के रास्ते से भाग रही थी. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Husband Killed His 10th Wife
Courtesy: Social Media

Husband Killed His 10th Wife: छत्तीसगढ़ के बगीचा थाना क्षेत्र के सुलेसा गांव से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी 10वीं पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अपने भतीजे की शादी से एक साड़ी, चावल और एक बोतल तेल चोरी कर जंगल के रास्ते से भाग रही थी. 

जब यह बात उसके पति को पता चली, तो वह बेहद गुस्से में आ गया और जंगल में उसका पीछा किया. वहीं, गुस्से से भरे पति ने रास्ते में ही पत्थर से महिला का सिर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

शव को पत्तों से ढककर छिपाया

हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने की कोशिश करते हुए महिला के शव को जंगल में पत्तों से ढक दिया, ताकि किसी को शक न हो. लेकिन पांच दिन बाद, जब कुछ चरवाहे मवेशियों को चराने के लिए जंगल पहुंचे, तो वहां उन्हें सड़ी-गली हालत में शव दिखाई दिया, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही बगीचा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जांच के दौरान मृतका की पहचान की गई और पूछताछ में पति पर शक गहराया. गहन पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि महिला उसकी 10वीं पत्नी थी और उसकी चोरी की हरकतों से वह परेशान था, इसी कारण उसने गुस्से में आकर हत्या कर दी.

पुलिस ने हत्या का केस किया दर्ज

फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी की पिछली शादियों में भी इस तरह की कोई हिंसक घटनाएं हुई हैं.