Father Killed His Son: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से दिल दहला लेने वाली खबर सामने आई है जहां एक एक बाप ने अपने 6 साल के मासूम बेटे को बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं, उसके बाद पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैली हुई है.
यह घटना धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के बोडरा गांव की बताई जा रही है. आरोपी पिता का नाम गोपेश्वर साहू है जिसने अपने बेटे अयांश साहू की हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश को बरामद की. घर का दृश्य देख पुलिस हैरान रह गए.
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि फिलहाल अभी तक पता नहीं चला है कि गोपेश्वर ने ऐसा खौफनाक और भयानक कदम क्यों उठाया. उन्होंने कहा है कि जांच-पड़ताल में सच्चाई का खुलासा होगा. हालांकि, कुछ बातें सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि गोपेश्वर नशे का आदी था और उसका अपनी पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था. घर का खर्च उसकी पत्नी मजदूरी करके चलाती थी.
इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि गोपेश्वर को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. शायद इसी वजह से उसने पहले अपने बेटे को मारा और फिर खुद भी मौत को गले लगा लिया. रामनवमी के दिन हुई इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है ताकि इस भयानक घटना के पीछे की असली वजह का पता चल सके.