Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां के लुंड्रा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, यह घटना अंबिकापुर के बकनाकला गांव में हुई.
आरोपी पत्नी ने पहले अपने पति को भारी मात्रा में नींद की गोलियां खिलाईं, जिससे वह बेहोश हो गया. इसके बाद उसने अपने पति के हाथ और पैर रस्सी से बांध दिए. इतना ही नहीं, महिला ने दुपट्टे का इस्तेमाल कर अपने पति का गला घोंटकर उसकी जान ले ली. इस पूरी वारदात को अंजाम देने के दौरान महिला की नाबालिग बेटी भी मौके पर मौजूद थी, जिसने इस भयानक मंजर को अपनी आंखों से देखा. घटना की सूचना मिलते ही लुंड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस की प्रारंभिक जांच और प्रेम प्रसंग का संदेह
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि इस हत्याकांड के पीछे महिला का किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध हो सकता है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. प्रेम प्रसंग के कोण से भी मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है.' फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अन्य सबूतों को जुटाने में लगी है. पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है. आरोपी महिला से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में भी जुटी है.