छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, बारिश-आंधी से गर्मी से राहत; जानें अगले पांच दिन कैसा रहेगा हाल?
छत्तीसगढ़ में मौसम बदल गया है, तेज धूप और गर्मी से राहत मिली है. नमी बढ़ने से ठंडी हवाएं चल रही हैं और कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं.

Chhatisgarh Weather Update: भीषण गर्मी के बीच छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले पांच दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़ चलने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. यह बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ लाइन के सक्रिय होने की वजह से हो रहा है.
गुरुवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक था. दिनभर की चिलचिलाती धूप के बाद शाम को मौसम ने हल्का मोड़ लिया और रात में तेज हवाओं ने राहत दी. शुक्रवार को रायपुर में धूप और बादलों की आंख-मिचौली बनी रहेगी, जबकि तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है.
बिलासपुर में शाम को आंधी और बूंदाबांदी
बिलासपुर में गुरुवार को दोपहर तक तेज धूप से लोग बेहाल रहे. लेकिन शाम होते-होते मौसम ने रुख बदला. आसमान में बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई. इससे रात के समय लोगों को गर्मी से राहत मिली. बिलासपुर में दिन का तापमान 39.4 डिग्री और रात का पारा 25 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों तक कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
सरगुजा संभाग में बारिश
सरगुजा संभाग के कई इलाकों में गुरुवार शाम को तेज हवा और बारिश के साथ ओले भी गिरे. खासतौर पर बलरामपुर जिले में कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई, जिससे खेतों और फसलों को नुकसान की आशंका जताई जा रही है. अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री और न्यूनतम 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले तीन दिन ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है.
अप्रैल के अंत में हीटवेव की आशंका
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह अत्यधिक गर्मी लेकर आएगा. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में लू चल सकती है और दिन का तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री अधिक होकर 43-44 डिग्री तक पहुंच सकता है. रातों में भी गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर सकती हैं.
Also Read
- कोरबा में दो बच्चों की मां को चढ़ा प्यार का खुमार, पत्नी को गुलछर्रे उड़ाते देख पति बोला- 'क्या मैं प्रताड़ित करता हूं?'
- छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के साथ 'राजनीतिक लू' की आहट, बीजेपी की अगुवाई वाली विष्णु देव साय कैबिनेट सरकार में होगी नए मंत्रियों की एंट्री
- Chhattisgarh Rape Case: कन्या पूजन में चाचा बना राक्षस, 6 साल की बच्ची से रेप कर सिगरेट से जलाया प्राइवेट पार्ट; फिर...