menu-icon
India Daily

Chhattisgarh News: पहले तार से बांधा, फिर डंडे से पीटा, छत्तीसगढ़ में गांववालों ने भालू को तड़पा-तड़पाकर मार डाला, देखते रहे लोग

छत्तीसगढ़ के सुकमा में ग्रामीणों ने एक भालू के साथ अमानवीय क्रूरता की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
CG News
Courtesy: x

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां ग्रामीणों ने एक भालू के साथ अमानवीय क्रूरता की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी. जिसमें आजीवन कारावास का प्रावधान भी शामिल है. 

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ ग्रामीणों ने एक भालू को तार और डंडे से बांधकर उस पर क्रूरता की सारी हदें पार कर डाली. वीडियो में दिख रहा है कि भालू को पहले बेरहमी से पीटा गया, उसके मुंह और पंजों को तोड़ा गया, और फिर सिर पर जोरदार प्रहार किए गए. यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना सुकमा जिले के केरलापाल गांव की है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है.  

ग्रामीणों की क्रूरता ने हिलाया दिल

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भालू को इतनी बेरहमी से मारा गया कि उसके मुंह से खून बहने लगा. एक युवक ने पहले उसके सिर पर वार किया और फिर उसी ने उसके पंजों को तोडा. यह क्रूरता यहीं नहीं रुकी, भालू को तड़पते हुए मार डाला गया. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस घटना के दौरान आसपास ग्रामीण महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे. वे भी इस बर्बरता को देख रहे थे. 

वन विभाग का सख्त रुख

वन विभाग के अधिकारियों ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने कहा, “ऐसी क्रूरता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें आजीवन कारावास की सजा भी शामिल है.” विभाग ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान के लिए वीडियो की गहन जांच की जा रही है.