Chhattisgarh Maoist Arrest: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन अलग-अलग जगहों से कुल 22 माओवादियों को गिरफ्तार किया है. इन माओवादियों के पास से विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य और अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने गुरुवार, 17 अप्रैल को इसकी पुष्टि की.
टेकमेटला के जंगल से 7 माओवादी गिरफ्तार
बता दें कि बीजापुर के उसूर थाना क्षेत्र के टेकमेटला गांव के पास जंगल में कोबरा कमांडो और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान सात निचले स्तर के माओवादी गिरफ्तार किए गए. कार्रवाई 15 अप्रैल को चलाए गए सर्च ऑपरेशन के तहत की गई थी.
बेलचर और कंडाकरका से भी माओवादी पकड़े गए
वहीं जांगला थाना क्षेत्र के बेलचर गांव से छह माओवादियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि नेलसनार थाना क्षेत्र के कंडाकरका गांव के जंगल से नौ माओवादी दबोचे गए. इन दोनों जगहों पर भी अलग-अलग सुरक्षा टीमों ने ऑपरेशन को अंजाम दिया.
टिफिन बम और जिलेटिन की छड़ें बरामद
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार माओवादियों के पास से टिफिन बम, जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर, बैटरी, बिजली के तार, माओवादी पर्चे और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. सभी आरोपियों की उम्र 19 से 45 साल के बीच बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस अब सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि नक्सली नेटवर्क से जुड़ी और जानकारी हासिल की जा सके.