Chhattisgarh Rape And Murder Case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 24 वर्षीय युवक ने अपनी ही 6 साल की भतीजी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी ने बच्ची के शव को पड़ोसी की कार की डिक्की में छिपा दिया था.
नवरात्रि उत्सव में हुई घटना
पुलिस के अनुसार, यह मासूम बच्ची 5 अप्रैल को नवरात्रि उत्सव के दौरान आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम 'कन्या भोज' में अपनी दादी के घर गई थी. लेकिन, वह घर वापस नहीं लौटी. बच्ची के परिवार वालों ने पहले उसे अपने स्तर पर काफी खोजा, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
बताते चले कि दुर्ग के पास पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची की दादी और एक अन्य रिश्तेदार मंदिर गए हुए थे और घर पर आरोपी सोमेश यादव अकेला था. इसी दौरान, यादव ने कथित तौर पर बच्ची का यौन उत्पीड़न किया और फिर उसकी हत्या कर दी. अपराध को छुपाने के लिए उसने बच्ची के शव को पड़ोसी की कार की डिक्की में रख दिया और कार को बाहर से बंद कर दिया.
वहीं एएसपी राठौर ने यह भी बताया कि पड़ोसी की कार अक्सर वहीं खड़ी रहती थी और आरोपी को यह बात पता थी कि कार का एक दरवाजा ठीक से बंद नहीं होता है. पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया था, जिनमें से पूछताछ के बाद दो को छोड़ दिया गया, जबकि आरोपी सोमेश यादव का अपराध साबित होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
घटना के बारे में एएसपी राठौर ने बताया
एएसपी राठौर ने आगे बताया, ''पुलिस को रात में पड़ोस में खड़ी एक कार के अंदर बच्ची का शव मिला. बच्ची के शरीर पर चोट के निशान थे और मेडिकल रिपोर्ट में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई है.'' उन्होंने यह भी कहा कि जांच के दौरान चाचा की संलिप्तता सामने आई और उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार, हत्या, अपहरण और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस घटना को 'अमानवीय' करार दिया है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने का संकल्प लिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ''दुर्ग जिले के उरला में मासूम बच्ची के साथ घटित अमानवीय घटना की जितनी निंदा की जाए, कम है. यह मानवता को कलंकित करने वाला और सभ्य समाज को गहरी चोट पहुंचाने वाला कृत्य है. ऐसे अपराधियों का समाज में कोई स्थान नहीं है. हम सुनिश्चित करेंगे कि अपराधियों को समय सीमा के भीतर कठोरतम सजा मिले.''
वहीं आगे उन्होंने कहा, ''कुछ संदिग्धों से पुलिस हिरासत में पूछताछ की जा रही है. अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.''