menu-icon
India Daily

टशन मारने के लिए मामा की शर्ट पहनकर निकला युवक, हमलावरों ने फिल्मी अंदाज में किया बाइक का पीछा, सीने में दाग दी गोली

बिहार के समस्तीपुर में गलत पहचान के चलते 18 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान जिले के जितवारपुर बुल्लेचक निवासी अशोक राय के बेटे आयुष यादव के रूप में हुई है

auth-image
Edited By: Garima Singh
Youth shot dead in Bihar
Courtesy: x

Youth shot dead in Samstipur: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां जिले के टाउन थाना क्षेत्र के मगदही मोहल्ले में शुक्रवार शाम को एक खौफनाक घटना को अंजाम दिया गया.

दरअसल, एक सरकारी स्कूल के पास गलत पहचान के चलते 18 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान जिले के जितवारपुर बुल्लेचक निवासी अशोक राय के बेटे आयुष यादव के रूप में हुई है.

ग़लतफ़हमी में हुई युवक की हत्या 

मृतक के मामा विजय यादव के मुताबिक, उनके परिवार का अपने पड़ोसियों से पुराना ज़मीन विवाद था. आयुष ने पहनने के लिए उनकी शर्ट उधार ली और अपने दोस्त के साथ बाइक पर बाज़ार चला गया। पड़ोसियों ने आयुष को विजय समझ लिया और उसे गोली मार दी. कस्बे के सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) संजय पांडे ने बताया, "मृतक के पिता की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। आयुष पढ़ाई के लिए कस्बे में अपने नाना-नानी के घर रह रहा था.

मृतक के सीने में लगी गोली 

वारदात के समय आयुष बाइक चला रहा था, जबकि उसका दोस्त पीछे की सीट पर बैठा था. उसने अपने चाचा विजय राय की शर्ट पहन रखी थी, जिसके कारण गलतफहमी में उसकी हत्या कर दी गई. मामले में दो आरोपियों साजन कुमार और मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है."

हथियारबंद बदमाशों पीछा कर हत्या को दिया अंजाम 

पुलिस ने बताया कि "आयुष घर के लिए सामान लाने के लिए माधुरी चौक की ओर बाइक से जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दो हथियारबंद बदमाशों ने उसका पीछा किया. केंद्रीय विद्यालय के पास बदमाशों ने आयुष को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने उसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके सीने में गोली लगी थी. घटना की सूचना मिलने पर टाउन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

जमीन विवाद के चलते हुए युवक की मौत 

पांडेय ने बताया, "आयुष के नाना-नानी के परिवार का अपने पड़ोसी साजन से एक बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. दोनों परिवार जमीन पर अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं. इस मामले को लेकर पहले भी उनके बीच हाथापाई हो चुकी है. मामला समस्तीपुर सिविल कोर्ट में लंबित है।" एएसपी ने आगे बताया कि आयुष पिछले दो साल से अपने नाना-नानी के साथ रह रहा था। उसके पिता अशोक पेंटर हैं. उन्होंने बताया, "साजन के परिवार के अन्य नामजद आरोपी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."