Champions Trophy 2025

भोजपुरी के 'हॉट' गानों पर ऑन-ड्यूटी महिला दारोगा ने बनाई रील, Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक महिला दारोगा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला वर्दी पहन ऑन-ड्यूटी पर भोजपुरी के फूहड़ गानों पर रील बनाते हुए दिखाई दे रही है. अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया है. लोग इसे लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. 

Twitter

Bihar Police Viral Reel: सोशल मीडिया पर एक महिला दारोगा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला वर्दी पहन ऑन-ड्यूटी पर भोजपुरी के फूहड़ गानों पर रील बनाते हुए दिखाई दे रही है. अब यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया है. लोग इसे लेकर कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दारोगा वर्दी पहनी हुई है. इसके साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का गाना 'तोहसे नीक बा बंगाल वाला पनिया...' पर गजब की रील बना रही है. यह वीडियो दारोगा ने पुलिस जीप में पीछे वाली सीट पर बैठे हुए बना रही है. अब यह वीडियो पूरे इंटरनेट पर  आग की तरह फैल गया है. 

वीडियो हुआ वायरल

इसके अलावा भी वीडियो कई क्लिप मर्ज की गई है जिसमें वह अलग-अलग गानों पर रील बनाते हुए दिख रही है. महिला दारोगा की वीडियो @firstbiharnews नाम के अकाउंट पर एक्स पर शेयर की है. क्लिप वायरल होने के तुरंत बाद इंटरनेट दो पार्ट में बंट गया है. कई लोग इस वीडियो को मनोरंजन की तरह मान रहे हैं तो कुछ पुलिस की छवि खराब को लेकर सवाल कर रहे हैं. 

लोगों ने किया कमेंट 

वीडियो को देखते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, 'देश के सभी राज्यों में पुलिस अधिकारी जनता के सुरक्षा के लिए नहीं अब यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए जाने जाते हैं'. दूसरे यूजर ने कहा, 'इसलिए तो आज कल न्याय में देर हो रहा है और करप्शन भी बढ़ गया है.' तीसरे यूजर ने लिखा,'सस्पेंड तो करवा दिया बेचारी को. क्या होगा अगर एक दो वीडियो बना लेती. वो भी हम ही लोगों की तरह एक इंसान हैं भाई'. एक अन्य यूजर ने कहा, 'कानून सब पर लागू होने चाहिए'