menu-icon
India Daily

बिहार की लेडी कॉन्स्टेबल ने की 'सेम सेक्स मैरिज,' जान लें भारत में इसको लेकर क्या हैं नियम

बिहार की एक महिला सिपाही ने सेम सेक्स मैरिज की है, इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. महिला सिपाही समस्तीपुर जिले की निवासी है और भागलपुर में तैनात है. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Bihar same Sex Marriage
Courtesy: x

Bihar same Sex Marriage: बिहार के भागलपुर जिले में एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है. यहां के नवगछिया थाने में तैनात एक महिला सिपाही ने अपनी प्रेमिका से विवाह रचाया है. यह महिला सिपाही समस्तीपुर जिले की निवासी हैं और उनकी प्रेमिका भी उसी क्षेत्र की है. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, जिसके बाद उन्होंने शादी का निर्णय लिया.

सेम सेक्स वाली यह शादी इलाके में एक नई हलचल का कारण बन गई है. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इस विवाह के बारे में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि, इस घटना के बारे में अभी तक पुलिस विभाग या संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच प्रेम संबंध काफी समय से थे और अब वे विवाह के बंधन में बंध गए हैं. महिला सिपाही और उनकी प्रेमिका ने मिलकर यह फैसला लिया कि वे एक दूसरे के साथ अपना जीवन बिताएंगी. यह अनोखी शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि बिहार में इस प्रकार के विवाह की घटनाएं कम ही होती हैं. 

शादी टूटने की भी खबर

दूसरी ओर, कुछ खबरों में यह भी दावा किया जा रहा है कि यह शादी टूट भी चुकी है, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन भी चुप्पी साधे हुए है और इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. फिर भी, इस अनोखी शादी ने बिहार में एक नई चर्चा को जन्म दिया है.

भारत में सेम सेक्स मैरिज पर क्या हैं नियम

भारत में फिलहाल, सेम सेक्स मैरिज यानी समलैंगिक विवाह लीगल नहीं है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया था कि ये विधायिका का विषय है. इस मुद्दे पर सरकार निर्णय करेगी. फिलहाल इस तरह कार्य अपराध की श्रेणी में नहीं आते हैं. हाल ही में कुछ देशों ने सेम सेक्स मैरिज की मान्यता दी है.