Liquor smuggling in Bihar: बिहार के कटिहार से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां बुर्का पहनी एक महिला को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला की तलाशी के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जांच के दौरान जो सामने आया, उसे देखकर पुलिस भी चौंक गई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी महिला का बुर्का उतारते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद महिला के पास से टेट्रा पैक के ढेरों पैकेट मिलते हैं.
लोकेशन : कटिहार,बिहार
— The Muslim (@TheMuslim786) April 18, 2025
मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने की बड़ी साजिश।
पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर की रहने वाली संध्या देवी लंबे अरसे से मुस्लिम महिलाओं की वेषभूषा बुर्का पहनकर शराब की तस्करी कर रही थी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो 9 लीटर शराब मिली। pic.twitter.com/myUJ5mBXtQ
तस्करी का चालाकी भरा तरीका
कटिहार के उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर से संध्या देवी नाम की एक महिला ट्रेन में बुर्का पहनकर 9 लीटर अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रही है. जिसके बाद मनिया स्टेशन पर महिला कांस्टेबल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया.
तलाशी में हुआ खुलासा
जब संध्या देवी की तलाशी ली गई, तो पुलिसकर्मी दंग रह गए. उसने शराब के टेट्रा पैक को टेप से अपने कपड़ों के नीचे चिपकाया था. ऊपर बुर्का पहनकर शक से बचने की कोशिश की थी. इस चालाकी के बावजूद, वह पुलिस की नजरों से नहीं बच सकी और मौके पर ही गिरफ्तार कर ली गई.
बिहार में शराबबंदी की चुनौतियां
बिहार में अप्रैल 2016 से शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है, लेकिन तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. त्योहारों जैसे के दौरान जहरीली शराब से कई लोगों की जान जा चुकी है.आंकड़ों के मुताबिक, 2016 से 2024 तक 200 से कम मौतें दर्ज की गईं हैं.