menu-icon
India Daily

'एक-दो मर जाएगा तो क्या..., बिहार में बहुत लोग मरता है', PK के आमरण अनशन पर बोले JDU विधायक

BPSC परीक्षा से जुड़े मुद्दे पर बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है. इस विवाद में जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने अपनी बात रखते हुए प्रशांत किशोर को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि 'बिहार में बहुत लोग मरता है.'

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Gopal Mandal
Courtesy: x

Prashant Kishor Hunger Strike: जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने प्रशांत किशोर के अनशन पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को धरने पर बैठने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि 'प्रशांत किशोर कोई नेता थोड़े हैं, ये तो सिर्फ प्रचारक थे.' गोपाल मंडल ने यह भी कहा कि किशोर को अपनी औकात समझ में आ चुकी है और उनके धरने से बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

बीपीएससी परीक्षा से जुड़े मुद्दे पर बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है. इस विवाद में जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल ने अपनी बात रखते हुए प्रशांत किशोर को फटकार लगाई. साथ ही, उन्होंने पप्पू यादव को 'हिंदुस्तान का नेता' बताया. प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों को गोपाल मंडल ने उपद्रव मचाने वाला तक कह दिया. उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि अगर एक-दो लोग धरने के दौरान मर जाएं, तो इसका बिहार पर कोई असर नहीं होगा.

प्रशांत किशोर सिर्फ प्रचारक

गोपाल मंडल ने प्रशांत किशोर की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें धरने पर बैठने की जरूरत नहीं है. उनका कहना था कि प्रशांत किशोर ने खुद को एक प्रचारक के रूप में ही देखा था और उनकी ये कोशिशें अब बेकार हो चुकी हैं. विधायक ने यह भी कहा कि धरना देने से किसी को कुछ हासिल नहीं होता और ऐसे लोग नेतागिरी नहीं कर सकते.

पप्पू यादव का गोपाल ने किया समर्थन  

गोपाल मंडल ने पप्पू यादव को हिंदुस्तान का नेता बताते हुए कहा कि उनकी सोच सही होती है, लेकिन कभी-कभी वे ज्यादा बोल जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई उपद्रव करता है या किसी का घर तोड़ता है, तो उन्हें इसका मुकाबला करना ही होगा. पुलिस ने बीपीएससी प्रदर्शन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया था.

प्रशांत किशोर के समर्थन में आएंगे राहुल गांधी?  

प्रशांत किशोर ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठेने के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से समर्थन मांगा है. किशोर ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका आंदोलन किसी राजनीतिक पार्टी के तहत नहीं हो रहा है, बल्कि यह युवा सत्याग्रह समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि समर्थन देने के लिए कोई भी नेता स्वतंत्र है, चाहे वह राहुल गांधी हों या तेजस्वी यादव. 

युवाओं के भविष्य को खतरा  

प्रशांत किशोर ने कहा कि यह समय सही है जब ये बड़े नेता युवाओं के भविष्य के लिए एकजुट हों. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि बिहार में शोषण और क्रूर शासन के कारण पुलिस द्वारा 87 बार लाठीचार्ज किया गया है, जो दर्शाता है कि युवाओं के भविष्य को गंभीर खतरा है.