बीपीएसी की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में छात्रों से साथ धरना प्रदर्शन को लेकर हाल ही में हिरासत में लिए गए खान सर एक बार फिर से चर्चा में हैं. खान सर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या वह चुनाव लड़ना चाहते हैं? इसका जवाब देते हुए खान सरने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं आपको इसको लेकर स्पष्ट कर देना चाहता हूं. मुझे पढ़ाने से फुरसत नहीं मिलती और मैं इसका जवाब देते-देते थक चुका हूं.
उन्होंने आगे कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान वह इस सवाल का जवाब देते-देते थक गए थे, लोगों ने मुझे यह सवाल पूछ-पूछकर परेशान कर दिया था. मैं चाहता हूं कि 2025 का बिहार विधानसभा का चुनाव जल्द खत्म हो और मेरे सिर का दर्द खत्म हो.
#WATCH | Patna, Bihar: Educator and YouTuber, Khan Sir says, " I don't want to contest the election, I want to clear it...I don't get enough rest after teaching...I am tired of answering..." pic.twitter.com/vcWzNPsqtC
— ANI (@ANI) December 16, 2024
नॉर्मलाइजेशन पर दिया ये जवाब
वहीं बीपीएससी की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के सवाल पर खान सर ने कहा, 'नॉर्मलाइजेशन तब किया जाता है जब परीक्षा एक दिन में नहीं हो सकती थी या छात्रों की संख्या बहुत अधिक हो जाती है. अलग-अलग क्षेत्रों में यदि अलग-अलग प्रश्न होते हैं जो फिलहाल छात्रों को दिए जा रहे हैं. तो सभी प्रश्नपत्रों के लिए समान अंक नहीं होने चाहिए. यह विशेष फॉर्मूला केवल गणित में लागू किया जा सकता है लेकिन जनरल स्टडीज में यह फॉर्मूला लागू नहीं होना चाहिए. छात्रों के साथ यह भेदभाव नहीं होना चाहिए.'
#WATCH | Patna, Bihar: On 'normalisation process' regarding BPSC Preliminary Examination, Educator and YouTuber, Khan Sir says, "...The exam was supposed to be conducted in December, initially, a notification was issued in the newspapers that, the question papers of 38 districts… pic.twitter.com/innLLjDFlz
— ANI (@ANI) December 16, 2024
#WATCH | Patna, Bihar: On 'normalisation process' regarding BPSC Preliminary Examination, Educator and YouTuber, Khan Sir says, " 'Normalisation' is done when exams can't be held one day or the number of students are too much. In different regions, if different questions are… pic.twitter.com/RqXNeu8XYI
— ANI (@ANI) December 16, 2024
पुलिस ने मेरे साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया
पटना पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने और उनके द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने के सवाल पर खान सर ने कहा कि पुलिस ने मेरे साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं किया. मैं पिछले डेढ़ महीने से बीमार था. मैंने सोचा की बीपीएससी की परीक्षा समाप्त होने के बाद इलाज कराऊंगा. सुबह छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया इसलिए मैं वहां गया. मैंने सोचा कि अगर मैं विरोध छोड़ दूंगा तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी. इसलिए मैं वहां रुक गया और मेरा स्वास्थ्य खराब हो गया.