menu-icon
India Daily

क्या खान सर बिहार विधानसभा चुनाव में ठोकेंगे ताल, प्रशांत किशोर की पार्टी में होंगे शामिल या कुछ और है प्लान, देखें वीडियो

बीपीएसी की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में छात्रों से साथ धरना प्रदर्शन को लेकर हाल ही में हिरासत में लिए गए खान सर एक बार फिर से चर्चा में हैं. खान सर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या वह चुनाव लड़ना चाहते हैं?

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Khan Sir

बीपीएसी की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में छात्रों से साथ धरना प्रदर्शन को लेकर हाल ही में हिरासत में लिए गए खान सर एक बार फिर से चर्चा में हैं. खान सर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या वह चुनाव लड़ना चाहते हैं? इसका जवाब देते हुए खान सरने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं आपको इसको लेकर स्पष्ट कर देना चाहता हूं. मुझे पढ़ाने से फुरसत नहीं मिलती और मैं इसका जवाब देते-देते थक चुका हूं. 

उन्होंने आगे कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान वह इस सवाल का जवाब देते-देते थक गए थे, लोगों ने मुझे यह सवाल पूछ-पूछकर परेशान कर दिया था. मैं चाहता हूं कि 2025 का बिहार विधानसभा का चुनाव जल्द खत्म हो और मेरे सिर का दर्द खत्म हो.

नॉर्मलाइजेशन पर दिया ये जवाब
वहीं बीपीएससी की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के सवाल पर खान सर ने कहा, 'नॉर्मलाइजेशन तब किया जाता है जब परीक्षा एक दिन में नहीं हो सकती थी या छात्रों की संख्या बहुत अधिक हो जाती है. अलग-अलग क्षेत्रों में यदि अलग-अलग प्रश्न होते हैं जो फिलहाल छात्रों को दिए जा रहे हैं. तो सभी प्रश्नपत्रों के लिए समान अंक नहीं होने चाहिए. यह विशेष फॉर्मूला केवल गणित में लागू किया जा सकता है लेकिन जनरल स्टडीज में यह फॉर्मूला लागू नहीं होना चाहिए. छात्रों के साथ यह भेदभाव नहीं होना चाहिए.'

 

पुलिस ने मेरे साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया
पटना पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने और उनके द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने के सवाल पर खान सर ने कहा कि पुलिस ने मेरे साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं किया. मैं पिछले डेढ़ महीने से बीमार था. मैंने सोचा की बीपीएससी की परीक्षा समाप्त होने के बाद इलाज कराऊंगा. सुबह छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया इसलिए मैं वहां गया. मैंने सोचा कि अगर मैं विरोध छोड़ दूंगा तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी. इसलिए मैं वहां रुक गया और मेरा स्वास्थ्य खराब हो गया.