बिहार में अचानक मौसम बदल गया है. पटना समेत कई जिलों में बारिश हुई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में बताया था कि 11 अप्रैल तक बिहार में तेज हवा चलने के साथ बारिश होने की संभावना है. अप्रैल की तपती गर्मी से परेशान लोगों को गुरुवार को बारिश की फुहारों ने राहत दी. बिहार के मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बेतिया, पूर्णिया और वैशाली जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. कहीं झमाझम बरसात तो कहीं हल्की फुहारों ने मौसम को सुहाना बना दिया. हालांकि, यह बारिश किसानों के लिए मुसीबत बनकर आई. रबी की तैयार फसल को नुकसान का खतरा मंडरा रहा है. तेज हवाओं ने आम, लीची और तंबाकू की फसलों को भी प्रभावित किया है.
वज्रपात और बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने 12 अप्रैल तक राज्य के आठ जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश की संभावना जताई है. बेगूसराय, मधुबनी और दरभंगा जैसे जिलों में ठनके की चपेट में आने से 20 लोगों की मौत की खबर ने चिंता बढ़ा दी है. आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. खासकर किसानों को खेतों में काम करते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 11 अप्रैल तक बिहार के सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
#WATCH | Rain lashed parts of Patna, Bihar. pic.twitter.com/wVyef0zsIG
— ANI (@ANI) April 10, 2025
मुजफ्फरपुर और बेतिया में बारिश का असर
मुजफ्फरपुर में सुबह से बादल छाए रहे. सकरा, मुरौल और मुशहरी में सुबह से बारिश हुई, जबकि दोपहर बाद शहर में तेज हवा के साथ पानी बरसा. कांटी, मोतीपुर और मीनापुर में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई. बारिश से सड़कों पर जलजमाव की समस्या देखी गई. बेतिया में बारिश के साथ ओलावृष्टि और वज्रपात ने हालात को गंभीर बनाया.