IPL 2025

Video: 'भारत का सबसे खराब क्षेत्र...', बिहार में पोस्टिंग को लेकर भड़की KV की टीचर, हुई सस्पेंड

KV Teacher Abuses Biharis: दीपाली साह नामक शिक्षिका ने जहानाबाद में अपनी नियुक्ति पर असंतोष व्यक्त किया तथा बिहार और वहां के निवासियों के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया.

Twitter

KV Teacher Abuses Biharis: बिहार के जहानाबाद में केंद्रीय विद्यालय की एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है, क्योंकि एक वीडियो में उसे राज्य में तैनाती के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करते हुए दिखाया गया है. शिक्षिका का नाम दिपाली साह बताया जा रहा है. 

शिक्षिका ने जहानाबाद में अपनी पोस्टिंग को लेकर असंतुष्टि व्यक्त की और बिहार और वहां के लोगों के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दिपाली को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. 

वीडियो में शिक्षिका ने क्या कहा?

वीडियो में शिक्षिका ने बिहार में अपनी पहली पोस्टिंग मिलने की शिकायत की, जबकि उसके दोस्तों की पोस्टिंग दार्जिलिंग, सिलचर, बेंगलुरु और अन्य राज्यों में की जा रही थी. वीडियो में शिक्षिका ने कहा, 'मुझे किसी भी क्षेत्र में पोस्टिंग मिल सकती थी.यह (बिहार) भारत का सबसे खराब क्षेत्र है.  मैं इस पोस्टिंग को जीवन भर याद रखूंगी. वे मुझे गोवा, पश्चिम बंगाल और लद्दाख जैसे कहीं भी पोस्ट कर सकते थे. जमीनी हकीकत यह है कि बिहार में सब कुछ गड़बड़ है. यहां के लोगों में  गरिक भावना (civic sense) जीरो है.' वह आग कहती हैं, 'भारत को विकासशील देश सिर्फ बिहार की वजह से कहा जाता है.'

सस्पेंड के दौरान उनका मुख्यालय सारण जिले के मशरख स्थित केंद्रीय विद्यालय होगा और प्रिंसिपल की पूर्व अनुमति के बिना उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.

समस्तीपुर की सांसद ने शिक्षिका की आलोचना 

इस घटना की व्यापक आलोचना हुई है. समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने शिक्षिका की टिप्पणी की निंदा की और केवीएस के    तुरंत एक्शन लेने के लिए आभार व्यक्त किया. जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने भी बयानों की निंदा की और इस बात पर जोर दिया कि इस तरह का व्यवहार बिहार के लोगों की गरिमा को ठेस पहुंचाता है.