menu-icon
India Daily

बिहार में दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी, एक ने दूसरे की मांग में सिंदूर भरकर खाई ताउम्र साथ निभाने की कसम, वीडियो वायरल

दोनों ने बताया कि उन्होंने दो-तीन दिन पहले शादी की और वे पिछले 5-6 महीने से रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने बताया कि घर के लोगों ने उन्हें अपने साथ रखने से मना कर दिया है. इसलिए उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए प्रशासन को कॉल किया था.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Two girls got married to each other in Bettiah in Bihar

आप दोनों का नाम क्या पड़ेगा? इस पर एक ने कहा रेखा और दूसरी ने कहा प्रियंका. जब उनसे पूछा गया कि आप दोनों ने क्या कर लिया? तो दोनों ने कहा शादी. दोनों ने बताया कि घर के लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं और दोनों बेतिया जिले के रहने वाले हैं.

5 महीने से रिलेशनशिप में थीं

दोनों ने बताया कि उन्होंने दो-तीन दिन पहले शादी की और वे पिछले 5-6 महीने से रिलेशनशिप में थीं. दोनों ने बताया कि घर के लोगों ने उन्हें अपने साथ रखने से मना कर दिया है. इसलिए उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए प्रशासन को कॉल किया था.

दोनों महिलाओं में से एक ने दूसरी की मांग में पांच बार सिंदूर भरते हुए कहा कि वह वायरल होने के लिए ऐसा नहीं कर रही हैं और फिर दोनों ने जीवनभर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया.

खर्चा कैसे चलाओगी
जब लोगों ने दोनों में से एक से पूछा कि वह खर्चा कैसे चलाएगी तो उसने कहा कि कहीं से भी. सोशल मीडिया पर दोनों लड़कियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.